Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल का 50 बिस्तर वाला भवन बनकर तैयार, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला करेंगे लोकार्पण
मऊगंज जिला मुख्यालय में 50 बिस्तर अस्पताल भवन बनकर तैयार, लोकार्पण कराने की तैयारी सीएमएचओ ने भवन का किया निरीक्षण
Mauganj News: मऊगंज जिला मुख्यालय में 50 बिस्तर वाला सिविल अस्पताल का नवीन भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसका लोकार्पण मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के हाथों किया जाएगा, इस दौरान रीवा सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे और नवीन भवन का निरीक्षण किया.
बता दें कि मऊगंज जिला मुख्यालय में स्थित सिविल अस्पताल के नवीन भवन का निर्माण कार्य लगभग 10 वर्षों से केंचुए की चाल से चल रहा था और अब 2024 के अंत में यह 50 बिस्तर वाला नवीन भवन बनकर तैयार हो चुका है, अस्पताल का निरीक्षण करते हुए रीवा सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार और इंजीनियरों को भवन में मौजूद कर्मियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.
मऊगंज सिविल अस्पताल को उपचार की जरूरत
मऊगंज सिविल अस्पताल का 50 बिस्तर वाला भवन तो बनकर तैयार हो चुका है लेकिन सिविल अस्पताल को उपचार की जरूरत है, कोई भी अस्पताल सिर्फ भवन से ही अस्पताल नहीं कहलाता बल्कि उसमें मूलभूत सुविधाएं होना भी आवश्यक है मऊगंज सिविल अस्पताल अभी भी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है.
One Comment