MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड के छात्रों को बड़ी खुशखबरी, इस विषय में मिलेंगे बोनस अंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के तरफ से कक्षा 12वीं के छात्रों को आई बड़ी खुशखबरी, मैथमेटिक्स विषय में छात्रों को दो अंक मिलेंगे बोनस
MP Board Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं (MP Board 12th) की परीक्षा में छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार 12वीं की परीक्षा में मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में कुछ गलतियां हुई थी जिसकी भरपाई करने के लिए छात्रों को दो अंक बोनस के तौर पर दिए जाएंगे इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) के सचिव ने मूल्यांकन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
Mauganj News: मऊगंज जिले की कुल 18 जगहों में लगाए जाएंगे 90 सीसीटीवी कैमरे, स्थान किए गए चिन्हित
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार 7 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था और गणित विषय के चार प्रश्नों के आदर्श उत्तर में त्रुटि थी. जिन छात्रों ने अन्य विधियों से इन प्रश्नों को हल किया है उन्हें भी बोनस के तौर पर नंबर दिए जाएंगे.
50% से अधिक पूरा हुआ कॉपी का मूल्यांकन
एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 25000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें करीब 17 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. ऐसे में लगभग 50% से अधिक कंपनियों का मूल्यांकन हो चुका है. लेकिन हाल ही में आयोजित हुई कक्षा 5वी और 8वीं बोर्ड परीक्षा के चलते मूल्यांकन थोड़ा धीमा पड़ गया है.
एमपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल अप्रैल के दूसरे सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है. जिसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2 Comments