Mauganj News: मऊगंज जिले की कुल 18 जगहों में लगाए जाएंगे 90 सीसीटीवी कैमरे, स्थान किए गए चिन्हित
Mauganj News: मऊगंज जिले के 18 जगहो में लगाए जाएंगे 90 सीसीटीवी कैमरे अब तीसरी आंख से पुलिस अपराधियों पर रखेगी नजर
Mauganj News: मऊगंज जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कवायत शुरू कर दिया है. मऊगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में 90 सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे अब इन कैमरो के माध्यम से पुलिस अपराधियों पर नजर रखेगी. जिसके लिए मऊगंज जिले के 18 स्थानो का चयन किया गया है.
एक पॉइंट पर चार फिक्स कैमरे और एक पीटीजेड कैमरा लगाया जाएगा. मऊगंज जिले के सभी 18 स्थानों पर 90 सीसीटीवी कैमरा लगाने का लक्ष्य पुलिस विभाग ने रखा है. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर पुलिस विभाग ने पुलिस मुख्यालय भोपाल को भेजा है. लेकिन अभी यहां से बजट का आवंटन नहीं हो पाया है.
इसके साथ ही नगर परिषद व ग्राम पंचायत की मदद से भी नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. जिससे अपराधी घटनाओ के बाद चाहे किसी भी रूट से भागे वह कैमरे की कैद मे रहेगें.और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को खासी मदद मिलेगी.
पीटीजेड कैमरा क्या है
पीटीजेड कैमरा 180 से 360 डिग्री तक घूम सकता है इस कमरे का उपयोग खुली जगह में निगरानी रखने के लिए किया जाता है. यह कैमरा किसी भी चलते फिरते व्यक्ति या वस्तु की साफ और सुंदर वीडियो एवं फोटो खींचने में सक्षम होता है. इस कमरे का उपयोग वहां किया जाता है जहां ज्यादा भीड़ भाड़ और आवाजाही होती है. यह कैमरा सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी व्यक्ति या वस्तु पर स्वयं फोकस कर सकता है.
मऊगंज जिले में 18 स्थान चिन्हित
मऊगंज जिले मे पांच पुलिस थाना क्षेत्र आते हैं. इन थाना क्षेत्र में से 18 स्थान चिन्हित किए गए हैं. जिसमें मऊगंज थाने 4, हनुमना मे 4, शाहपुर मे 4, नईगढी मे 3, लौर थाना मे 3 स्थान चिन्हित किए गए हैं. एक स्थान पर चार फिक्स कैमरे और एक पीटीजेड कैमरा लगाया जाएगा. जिसका प्रस्ताव पुलिस विभाग ने तैयार कर शासन को भेजा है. माना जा रहा है कि बजट आने के बाद कैमरे लगाने की तैयारी शुरू हो जाएंगी.
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का नया आदेश, तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार का अवकाश हुआ प्रतिबंध
One Comment