Madhya Pradesh

BSC Nursing Exam: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, छात्रों को मिली परीक्षा की अनुमति

मध्य प्रदेश जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा (MP Nursing College Scam) मामले में छात्रों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा की अनुमति दे दी है, 15 मई से परीक्षाएं शुरू होने जा रही है जिसमें 30000 बच्चे भाग लेंगे

BSC Nursing Exam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में हाई कोर्ट ने छात्रों को बड़ी राहत दी है जबलपुर हाई कोर्ट (Jabalpur High Court) के आदेश पर 15 मई से बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing Exam) का पेपर शुरू होने जा रहा है जिसमें कुल 30,000 बच्चे भाग लेंगे. बता दे की मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा (MP Nursing College Scam) मामला जिसके चलते 3 वर्षों से बच्चों की परीक्षा पर रोक लगी हुई थी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा संयुक्त कलेक्टर की जांच दौरान मऊगंज जिले के छात्रावासो में मिली गड़बड़ी, अधीक्षकों को नोटिस जारी

3 वर्षों से परीक्षा न होने के कारण छात्रों की पढ़ाई और भविष्य दाव पर लगा हुआ था पर आखिरकार हाई कोर्ट जबलपुर ने परीक्षा पर लगी हुई रोक को हटा दिया है, 15 मई से परीक्षाएं शुरू होने जा रही है जिसमें बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे.

परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं बता दें कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला जिसके कारण 3 वर्षों से परीक्षाओं पर रोक लगी हुई थी. छात्र परीक्षा नहीं दे पा रहे थे इसके बाद छात्रों ने जमकर आंदोलन किया और इस पर हाईकोर्ट ने परीक्षा की अनुमति दे दी है.

ALSO READ: Rewa Breaking: रीवा के अल्ट्राटेक बेला प्लांट में बड़ा हादसा गैस रिसाव से लगभग आधा दर्जन कर्मचारी बेहोश

जानिए क्या है नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा – MP Nursing College Scam

मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला जिसमें सीबीआई की जांच के चलते 56 कॉलेज की परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी, न्यायालय ने सीबीआई को राज्य में संचालित सभी नर्सिंग कॉलेज की मामले की जांच करने और उच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे.

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 56 कॉलेज में सीबीआई जांच करने पर रोक लगा दी थी जिसके कारण 56 कॉलेज के परीक्षार्थियों की परीक्षा पर रोक लगी हुई थी जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है जिसके कारण छात्रों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

ALSO READ: Post Office Franchise Scheme: घर बैठे 5000 रुपये लगाकर पोस्टऑफिस के साथ शुरू करें यह बिजनेस, होगी बढ़िया कमाई

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!