MP News: भोपाल में विधायकों के लिए 159 करोड़ की लागत से बनेंगें 102 नए फ्लैट, 18 महीने में बनकर तैयार होगें विधायक विश्राम गृह
159 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए बनेंगे 102 नए फ्लैट, यह सभी फ्लैट 18 महीने के भीतर तैयार हो जाएगा जिसका भूमिपूजन भी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया.

Mp News: मध्यप्रदेश के विधायकों को अब 67 साल पुराने जर्जर आवास से मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि मध्यप्रदेश के विधायकों के लिए 159.13 करोड़ की लागत से अरेरा हिल्स में 102 नए फ्लैट बनाये जाएंगे. इस नए फ्लैट निर्माण के लिए सोमवार को,
सीएम डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा भूमिपूजन किया गया. इस भूमिपूजन कार्यक्रम दौरान मौके पर PWD मंत्री राकेश सिंह, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा के पीएस एपी सिंह एवं सचिव अरविंद दुबे मौके पर मौजूद थे.
तकनीक से नही जुड़ेंगे तो पीछे रह जाएंगे
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की विधानसभा को कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है. अगर विधायक तकनीकी से जुड़कर नही चलेंगे तो पीछे रह जाएंगे. इसके अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जब वे पहली बार विधायक बने,
तब वे 1989 से 2000 तक बस से आते-जाते थे. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उस समय बस की सीट में आगे की सीट रिजर्व रहा करती थी.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के तीन नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने दी मान्यता
चार-पांच विधायकों के बीच होता था एक कर्मचारी
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जब वे पहली बार विधायक बने तब इंदौर से भोपाल आने में 5 घन्टे का समय लगता था. उस समय 4-5 विधायकों के बीच मात्र 1 कर्मचारी हुआ करता था.
लेकिन आज जमाना काफी बदल चुका है. आज हर विधायकों के पास सोशल मीडिया के लिए एक अलग से स्टॉफ है. हर विधायक के पास गन मैन है.
ALSO READ: MP News: विधायक पुत्र का ऐसा जलवा कि पुलिस निकलवाती है काफिला, जानिए कहां का है मामला
18 महीने में बनकर तैयार होगें विधायक विश्राम गृह
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा की विधायक विश्राम गृह 66 साल पुराना हो चुका था. अब नए विश्रामगृह की जरूरत महसूस हो रही थी. यह विश्राम के केवल 18 माह में बनकर तैयार होगा. यह नए विधायक विश्राम गृह अग्नि रोड़ी और भूकंप रोधी होंगे.
ALSO READ: Mp News: माथे में तिलक देख छात्रा पर भड़का प्रिंसिपल, टीसी देने की दे डाली धमकी
One Comment