Madhya Pradesh

फरवरी में जारी होगी BJP के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची, सतना से गणेश रीवा से जनार्दन सहित 11 सांसदों का कट सकता है टिकट

भाजपा के नमो ऐप से शुरू हुआ सर्वे मध्य प्रदेश के 11 सांसदों का कट सकता है टिकट, जिसमें रीवा और सतना का भी नाम

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हलचलें तेज हो गई है. माना जा रहा है कि फरवरी माह के अंत तक BJP अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. जिसमें सतना से गणेश सिंह रीवा से जनार्दन मिश्रा सहित मध्य प्रदेश के 11 सांसदों का टिकट कट सकता है. क्योंकि इस बार नई गाइडलाइन के अनुसार टिकट बांटने पर जोर दिया जा रहा है. विध्य क्षेत्र की शहडोल लोकसभा सीट छोड़कर बाकी रीवा, सतना, सीधी में नए प्रत्याशियों को मैदान में उतरने की तैयारी है.

सतना सांसद अग्नि परीक्षा मे भी हुऐ फैल

सतना सांसद गणेश सिंह और सीधी सांसद रीती पाठक को विधानसभा का चुनाव लड़ाकर इन दोनों सांसदों की बीजेपी ने अग्नि परीक्षा लिया था. जिसमें सतना सांसद गणेश सिंह अग्नि परीक्षा में फेल हो गए. जबकी सीधी सांसद रीती पाठक पार्टी के विश्वास पर खरी उतरी. उनके विधायक बनने के बाद अब सीधी से दूसरे प्रत्याशी को मोका मिलेगा.

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर फोकस शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटे है, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट छोड़कर बाकी 28 सांसद भाजपा के पास है, भाजपा का लक्ष्य इस बार मध्य प्रदेश की 29 सीट जीतने का है.

MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दामाद को CM मोहन यादव ने हटाया

रीवा सीधी सतना शहडोल मे जातीय संतुलन पर बिचार

लोकसभा चुनाव मे BJP अपने नई गाइडलाइन के तहत प्रत्याशियों का चयन करने जा रही है. अगर रीवा, सीधी, सतना, शहडोल लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहाँ जातीय संतुलन बनाने पर विचार चल रहा है. सीधी लोकसभा सीट से ठाकुर, सतना से ब्राह्मण, रीवा से पिछड़ा वर्ग, शहडोल से आदिवासी वर्ग को प्रत्याशियो का चयन किया जा सकता है. भाजपा को इन सांसदों का टिकट काटने के बाद नाराजगी रोकने का भी एक बड़ा काट मिलेगा. क्योंकि इन्हें बताने के लिए जाति आधार की गाइड लाइन के तहत टिकट काटा गया है.

नमो ऐप से शुरू हुइ ऑनलाइन सर्वे, पूछे जा रहे तीन नाम

लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा का संगठन कई महीने से जुटा है. अब नमो ऐप (Namo App) के जरिए ऑनलाइन सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इसके माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि पार्टी के सांसद के काम का आकलन लोग किस तरह से कर रहे हैं. साथ ही नए चेहरे यदि कोई है तो वह कौन है, चुनावी प्रबंधन के चलते हर बार नए प्रयोग भाजपा की ओर से किए जाते हैं, लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुए अनुमानों के दौर में नमो ऐप का सर्वे इन दिनों चर्चा में है. चर्चा इसलिए भी है कि कई नेता अपने समर्थकों और अन्य लोगों से इसमें खुद का नाम बताने के लिए कह रहे हैं. इस सर्वे में 12 क्षेत्रो के सवाल पूछे जा रहे हैं.

रीवा लोकसभा सीट से ऑनलाइन सर्वे में इनका नाम चर्चा में

ऑनलाइन सर्वे मे नमो ऐप के जरिए रीवा के करीब दर्जन भर नेताओं के नाम सामने आए हैं. तीन नाम का विकल्प दिया गया है, इसलिए वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा का भी नाम लोग बता रहे हैं. अन्य लोकप्रिय नाम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पुष्पराज सिंह, शिवेंद्र पटेल, अजय सिंह पटेल, के पी त्रिपाठी, राजेश पांडेय, विवेक गौतम, प्रज्ञा त्रिपाठी, वीरेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य नाम विकल्प के तौर पर उनके समर्थक बता रहे हैं. माना जा रहा है कि अब जिन नेताओं को पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ना है उन्हें अब आम लोगों के बीच सक्रियता के साथ ही ऑनलाइन सर्वे में भी बढ़त हासिल करना होगा.

श्री राम मंदिर को लेकर रीवा में भी शुरू हुआ पोस्टर वार BJP नेता ने होर्डिंग में लिखा “जो 22 को नही जाएंगे “वह 24 को नही आएंगे”

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!