Rewa News: मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले बॉर्डर होंगे सील, जगह-जगह बनाए गए चेक पोस्ट
रीवा में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर बढ़ाई गई सुरक्षा यूपी से जोड़ने वाले दर्जन भर मार्गों पर लगे चेक पोस्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
Rewa News: मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं रीवा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है ऐसे में चुनाव से पहले ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा अंतरराज्जीय व अंतरजिला चेक पोस्ट बैरियर बनाए गए है जहां पर पुलिस विभाग द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मादक पदार्थो की तस्करी व आचार संहिता का पालन करवाने के उद्देश्य से यहां चेकिंग की जा रही है.
पुलिस विभाग द्वारा रीवा व मऊगंज जिले को मिला करीब 12 चेक पोस्ट बैरियर बनाए गए है जो यूपी सीमा को जोड़ते हैं. इनमें सबसे ज्यादा त्योंथर अनुभाग में चेक पोस्ट है जहां से कई मार्ग सीधे यूपी को जोड़ते हैं. इनमें हाइवे के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मार्ग है जो यूपी से जुड़ते हैं. इन सभी मार्गों में पुलिस विभाग ने चेक पोस्ट बैरियर लगाए है और यूपी से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके अतिरिक्त करीब 7 के लगभग अंतरजिला चेक पोस्ट बैरियर बनाए गए है. बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 29 जिलों में बारिश के आसार
इसके अतिरिक्त वाहनों में पदनाम व पार्टी का झंडा लगाकर निकलने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है. चुनाव के समय रुपए और मतदाताओं को लुभाने के लिए सामग्री का परिवहन किया जा सकता है जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. एसपी विवेक सिंह ने सभी चेक पोस्ट में नियमित वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये है. जिनके द्वारा भी चुनाव से जुड़ी सामग्री का नियम विरुद्ध तरीके से परिवहन किया जायेगा उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.