Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के घर में उमड़ा समर्थकों का हुजूम, लोगों ने लगाये जिंदाबाद के नारे
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उमड़ा जन सैलाब, प्रशासन अलर्ट चप्पा चप्पा पर पुलिस तैनात
Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश में माफिया के नाम से मशहूर मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गई मुख्तार अंसारी को बांदा की जेल में रखा गया था जहां काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी लेकिन एक दिन पूर्व गुरुवार को मुख्तार अंसारी की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां दिल का दौरा पड़ जाने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई.
मुख्तार अंसारी की मौत होने की खबर लगते ही उनके समर्थकों में गम का माहौल निर्मित हो गया और आज जब मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो समर्थकों का हुजूम इकट्ठा हो गया. मुख्तार अंसारी को थोड़ी देर में जनाजे की नमाज अदा करने के बाद मिट्टी दी जाएगी, इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार जनों को ही एंट्री दी जाएगी जहां पर मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा.
Uttar Pradesh: People in large numbers take part in the funeral procession of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari in Mohammadabad, Ghazipur pic.twitter.com/PHGvhAJcp1
— ANI (@ANI) March 30, 2024
#WATCH | Ghazipur, UP: Funeral procession of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari leaves from his Mohammadabad residence amid heavy security.
Mukhtar Ansari died of cardiac arrest on Thursday night at Banda Medical College and he will be laid to rest in Mohammadabad of… pic.twitter.com/G5XUci95h8
— ANI (@ANI) March 30, 2024
उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया के नाम से मशहूर मुख्तार अंसारी की मौत होने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद सब को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही गाजीपुर और मऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया था पुलिस ने पहरा भी बढ़ा दिया. मुख्तार अंसारी पर रंगदारी हत्या फिरौती जैसे कई गंभीर आरोप थे.
इस दौरान मुख्तार अंसारी के अंतिम विदाई पर शामिल होने पहुंचे ग़ाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता अंबिका चौधरी कहते हैं, “हम यहां अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने आए हैं. आज गरीबों का एक मसीहा चला जा रहा है.”
#WATCH | Samajwadi Party leader Ambika Chaudhary in Mohammadabad, Ghazipur says, “We are here to take part in the funeral. Today, a messiah for the poor is going away.” pic.twitter.com/76H4p1SDN6
— ANI (@ANI) March 30, 2024
One Comment