Eblu Feo X Electronic Scooter: शानदार कीमत पर लांच होने को तैयार है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 110 किलोमीटर की रेंज
Godawari Electric Motors ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मचाया तहलका, जल्द लांच होगा Eblu Feo X Electronic Scooter
Eblu Feo X Electronic Scooter: जैसे-जैसे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही वैसे लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे हैं अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है कंपनी जल्द ही इस स्कूटर को लॉन्च करने वाली है.
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर के द्वारा अपने इब्लू फियो एक्स (Eblu Feo X) की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है इस बार कंपनी मार्केट में बड़ा बदलाव लाने की पूरी तैयारी कर रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ आरामदायक यूजर एक्सपीरियंस 2.36 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी भी मिलेगी.
Eblu Feo X Electronic Scooter की खासियत
Eblu Feo X Electronic Scooter हर एक कंडीशन में आपके लिए बेहतर साबित होगा इसमें आपको 110NM का टॉर्क मिलता है इसके अलावा तीन ड्राइविंग मोड स्कूटर की परफॉर्मेंस को और अधिक बेहतर बनाते हैं. और एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर आराम से 110 किलोमीटर तक चल जाएगा क्योंकि इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है अगर आप स्कूटर की ब्रेक लगाते हैं या फिर ढलान वाली रास्ता है तो स्कूटर खुद ब खुद चार्ज होगा रेंज बढ़ा लेगा.
Eblu Feo X Electronic Scooter बूट स्पेस
Eblu Feo X Electronic Scooter मैं आपको 28 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है अगर आप इसे घर या गांव के लिए सामान्य चीजों को लाने ले जाने के लिए उपयोग में लाते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प है इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फ्लोर में काफी जगह मिल जाती है जहां पर आप एक घरेलू गैस सिलेंडर भी आसानी से ले जा सकते हैं.
इसके अलावा Eblu Feo X Electronic Scooter में आपको मोबाइल चार्जिंग सॉकेट 7.4 इंच का फुल डिस्प्ले देखने को मिलता है.
Bajaj CNG Bike: बजाज मार्केट में उतार रही है सीएनजी से चलने वाली बाइक, अब कम पैसे में हो सकेगा सफर
चार्जिंग क्षमता
Eblu Feo X Electronic Scooter 60 वाट की क्षमता वाले घरेलू छमता वाले चार्जर से चार्ज होता है अगर आप 5 घंटे तक स्कूटर को चार्ज लगाते हैं तो यह 110 किलोमीटर तक आपका साथ निभाएगा. बड़े आराम से आप सफ़र कर पाएंगे.
कंपनी ने दिया वारंटी का ऑफर
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा विधि है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 साल और 30,000 किलोमीटर तक कुछ भी होता है तो कंपनी इसे ठीक करेगी इसके अलावा इस Eblu Feo X Electronic Scooter में आपको फाइनेंस की भी सुविधा मिल जाती है. अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते है.
Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB 350 में कौन सी है पैसा बसूल आइये जानतें हैं