Business News

MG Cyberster: जल्द भारत में एंट्री करेगी यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, कीमत हो सकती है 60 लाख से भी कम, जाने डिटेल्स

MG Motors ने JSW के साथ जॉइंट बेंचर के साथ भारत मे अपनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार को शोकेस किया है. कंपनी इस स्पोर्ट कार को जल्द भारत मे लेकर आ सकती है.

MG Cyberster: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार धीरे-धीरे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में ज्यादातर ऐसे भी लोग हैं जिनका झुकाव एक इलेक्ट्रिक कार को लेने की तरफ हो रहा है. ऐसे में टाटा मोटर्स के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के तौर पर उभरी एमजी मोटर्स ने अभी हाल ही में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर की घोषणा किया है.

MG Cyberster: जल्द भारत में एंट्री करेगी यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, कीमत हो सकती है 60 लाख से भी कम, जाने डिटेल्स

अब कंपनी जेएसडब्ल्यू के साथ मिलकर भारत में इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन करेगी. इन दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर का नाम जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया के नाम से होगा. इस ज्वाइंट वेंचर के साथ ही कंपनी ने अपनी नई कार Cyberster को भी शोकेस किया है.

उम्मीद है कि कंपनी इस स्पोर्ट कार को जल्द भारत में लाने की तैयारी कर सकता है. वैसे तो स्पोर्ट कार हर किसी का सपना होता है लेकिन अगर आपको स्पोर्ट कार 50-60 लाख की कीमत में ही मिल जाए तो यह सोने में सुहागा वाली बात होगी.

एमजी मोटर्स जेएसडब्ल्यू के साथ ज्वाइंट वेंचर करके MG Cyberster को भारत में लाकर ऐसे लोगों का सपना पूरा कर सकती है जिनका बजट कम होता है, और वह एक सुपरकार या कहें स्पोर्ट कार लेने का सपना रखते हैं. आइये इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार के बारे मे जानतें हैं.

MG Cyberster एक्सटीरियर

MG Cyberster: जल्द भारत में एंट्री करेगी यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, कीमत हो सकती है 60 लाख से भी कम, जाने डिटेल्स

इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार के एक्सटीरियर की बात करें तो सबसे पहले तो इसका प्लेटफार्म बिल्कुल नया है. इसके एक्सटीरियर की डिजाइन की बात करें तो कार में डीआरएल के साथ स्मूथ एलईडी हेडलाइट और एक बड़ा एयर इनटेक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार का डिजाइन हूबहू एक स्पोर्ट कार के जैसा ही है. 

आपको कहीं से यह नहीं लगेगा कि यह एक इलेक्ट्रिकस्पोर्ट कार है. इस कार के पिछले हिस्से की बात करें तो इस कार में एरो डिजाइन की टेल लाइट मिलती है जो दिखने में काफी यूनिक है. यह कार पीछे की तरफ से भी एक प्रीमियम स्पोर्ट कार के जैसी ही दिखती है.

MG Cyberster Dimension

इस कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,533 mm, चौड़ाई 1,912 mm और ऊंचाई 1,328 mm है. इस कार का व्हीलबेस 2,689 mm है. इस कार में 19 से 20 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील दिया गया है जो इस कार की खूबसूरती को चार चांद लगाता है.

MG Cyberster: जल्द भारत में एंट्री करेगी यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, कीमत हो सकती है 60 लाख से भी कम, जाने डिटेल्स

साइबरस्टर का बैटरी पैक और रेंज

इस कार में दो बैटरी पैक और मोटर विकल्प दिया जाएगा. एंट्री लेवल वाले मॉडल में 64 kWh की क्षमता वाला बैट्री पैक मिलेगा, जिसमें 308 hp की पॉवर और 520 किलोमीटर तक कि रेंज मिलने का दावा किया गया है. इस कार के टॉप वैरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 77 kWh का एक बड़ा बैटरी पैक मिलेगा.

इस कार का टॉप वैरिएंट 535 hp की पॉवर और 725 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 तक की स्पीड को आसानी से पकड़ सकती है.

कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो यह आप सबको हैरान कर सकती है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि एमजी मोटर्स इंटरनेशनल मार्केट में इस कार की कीमत का ऐलान इसी साल के मध्य तक कर सकती है. कंपनी का यह कहना है कि यह एक किफायती स्पोर्ट कार होगी, जिसकी कीमत 50,000 GBP पाउंड हो सकती है.MG Cyberster: जल्द भारत में एंट्री करेगी यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, कीमत हो सकती है 60 लाख से भी कम, जाने डिटेल्स

अगर इसको भारतीय मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट किया जाए तो यह तकरीबन 53 लाख रुपए के आसपास होगी. हांलांकि इस कार का भारत मे आने के बाद कीमत को अलग हो सकती हैं लेकिन उम्मीद है कि कीमत में बहुत ज्यादा डिफरेंस नही आएगा.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!