Bajaj CNG Bike: बजाज मार्केट में उतार रही है सीएनजी से चलने वाली बाइक, अब कम पैसे में हो सकेगा सफर
पेट्रोल के महंगे दामों की टेंशन हुई खत्म जून में बजाज उतर रहा है सीएनजी बाइक, कम पैसे में चलेगी ज्यादा किलोमीटर
Bajaj CNG Bike: अगर आप डीजल पेट्रोल की महंगी कीमतों से परेशान है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि बजाज ऑटो ने सीएनजी बाइक (CNG Bike) को भारतीय बाजार में उतारने का विचार किया है. भारतीय बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के द्वारा स्वच्छ ईंधन यानी CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो तैयार किया जा रहा हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के जून महीने तक बजाज एक ऐसी बाइक लॉन्च करेगा जो सीएनजी से चलेगी.
जल्द निपटा ले Fastag KYC से जुड़ा यह काम, वरना टोल प्लाजा पर हो जाएगी मुश्किल
इस संबंध में जानकारी देते हुए बजाज ऑटो के प्रबंधक निदेशक राजीव बजाज ने कहा है कि स्वच्छ ईंधन CNG से चलने वाली पहली बाइक जून में आएगी. उन्होंने कहा है कि बजाज की सीएनजी बाइक किफायती सफर को लेकर जागरूक ग्राहकों को लक्षित करेगी और एक अलग ब्रांड के तहत बाजार में उतारी जाएगी. इसी के साथ ही राजीव बजाज ने यह भी साफ किया है कि इस बाइक को बनाने में अत्यधिक लागत आ रही है जिसके कारण पेट्रोल बाइक के मुकाबले बजाज की सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike) थोड़ा ज्यादा महंगे दामों पर बिकेगी.
Bajaj CNG Bike से कम पैसे में हो सकेगा सफर
बजाज सीएनजी बाइक का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों के सफर को सस्ता और आसान बनाना. बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक सामान्य पेट्रोल मोटरसाइकिल की तुलना में अत्यधिक माइलेज देगी इसी के साथ ही पेट्रोल पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से भी इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. जैसे-जैसे पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही है वैसे ही वैसे लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है. इसी कारण से लोग इलेक्ट्रिक बाइक पर शिफ्ट हो रहे हैं लेकिन बजाज ने लोगों के सामने सीएनजी बाइक का भी विकल्प रख दिया है.
आपका Paytm FASTag बंद हो गया है या अभी भी चालू है, आइये जानतें हैं
One Comment