नौकरी

SSC Constable GD Exam 2024: कांस्टेबल भर्ती के लिए 30 मार्च को री-एक्जाम आयोजित करेगा SSC

SSC Constable GD Exam 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से 20 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित हुई सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती एक्जाम को पोस्टपोन्ड करके री-एग्जाम के लिए डेट की घोषणा जारी कर दी गयी है. नोटिस के अनुसार कुछ शहरों में परीक्षा 30 मार्च को दोबारा आयोजित की जाएगी.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती के लिए 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. यह फैसला तकनीकी वजहों के चलते लिया गया है.

आपको बता दें कि आयोग ने 20 फरवरी से 7 मार्च तक CAPF, SSF में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के लिए कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम आयोजित की थी. एसएससी ने नोटिस में कहा है कि तकनीकी कारणों के कारण कुछ स्थानों/ तिथियों/ पालियों के उम्मीदवारों की पुन: परीक्षा आयोजित करने की आवश्यकता महसूस हुई.

BSEB Bihar Board 12th Result 2024: देर में जारी होने वाला है बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट यहां से करें चेक

इन शहरों के 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की होगी दोबारा परीक्षा

एसएससी ने सूचना में कहा है, पटना, गया, लखनऊ, नई दिल्ली, गाजियाबाद, अहमदाबाद, कानपुर, मेरठ और वाराणसी के 16,185 कैंडीडेट्स के लिए 30 मार्च को दोबारा एक्जाम आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in देखते रहें। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दोबारा होने वाली परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है जो 20 फरवरी से सात मार्च, 2024 तक आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे.

एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी

जिन कैंडीडेट्स को दोबारा एक्जाम देने के लिए कहा गया है उनके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंग. एडमिट कार्ड जारी होते ही कैंडीडेट ऑनलाइन माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. कैंडीडेट परीक्षा सेंटर पर प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको एक्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दी जाएगी.

UPPSC MO Recruitment 2024: चिकित्सा अधिकारी के 2500 से अधिक पदों पर अप्लीकेशन शुरू, जल्द से जल्द करें आवेदन

आंसर की अब एक्जाम संपन्न होने के बाद हो सकती है जारी

एसएससी कॉन्स्टेबल भर्ती में भाग लेने वाले कैंडीडेट्स को आंसर की जारी होने का इंतजार था जो अब और बढ़ सकता है. अब री-एग्जाम के बाद ही आंसर की जारी होने की आशंका है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडीडेट समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश करते रहें.

UP Metro Exam 2024: यूपी मैट्रो में एग्जीक्यूटिव/नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!