मध्य प्रदेश में बसपा ने जारी की प्रत्याशी सूची, पूर्व मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
बहुजन समाज पार्टी बीएसपी ने मध्य प्रदेश में जारी की प्रत्याशी सूची, सतना से नारायण त्रिपाठी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में सभी पार्टियों अपने-अपने पर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतर रही हैं. इसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी ने भी मध्य प्रदेश में अपनी लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का नाम भी शामिल है.
Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹14000 की रिश्वत लेते सचिव गिरफ्तार
मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी आज बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर सतना लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया है. बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी की गई लोकसभा प्रत्याशी सूची में कुल सात प्रत्याशियों का नाम शामिल है जिसमें से सीधी, सतना, खजुराहो, मंडल, छिंदवाड़ा, मंदसौर और बैतूल लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
MP 09 Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब नए वाहनों को नहीं मिलेगी एमपी 09 की पहचान
विधानसभा चुनाव के दौरान नारायण त्रिपाठी ने अपनी विंध्य जनता पार्टी बनकर मैहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था पर वह यह चुनाव हार गए. नारायण त्रिपाठी विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं फिलहाल अभी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है. सतना लोकसभा सीट से भाजपा ने सांसद गणेश सिंह को पुनः चुनावी मैदान में उतारा है.
2 Comments