रीवा हनुमना मनगवां चाकघाट सहित 10 प्रमुख हाईवे पर 1 अप्रैल से टोल टैक्स होगा महंगा
नई विधि सत्र 1 अप्रैल से बदलने जा रहा टोल टैक्स का नियम अब हाईवे से गुजरने पर देना होगा अत्यधिक टोल टैक्स, MPRDC ने दिखाई हरी झंडी
नए वित्तीय सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होने जा रही है जिसके बाद कई नियमों में बदलाव होने वाला है इसी क्रम में MPRDC ने टोल टैक्स की दरों में भी इजाफा कर दिया है. 1 अप्रैल से टोल टैक्स (Toll Tax) महंगे होने जा रहे हैं यानी अब आपको हाईवे से गुजरने पर अत्यधिक टोल का भुगतान करना होगा.
रीवा से हनुमना मनगवां से चाकघाट सहित मध्य प्रदेश की 10 सड़कों पर 1 अप्रैल से वाहन चलाना महंगा हो जायेगा क्योंकि मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि को हरी झंडी दे दिया है. नए वित्तीय सत्र यानी कल 1 अप्रैल से यह नई दरी प्रभावी होंगी.
MP Weather News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में ओले का कहर, आम महुआ सरसों गेहूं की फसल चौपट
भोपाल से देवास होकर इंदौर जाना ₹10 और ग्वालियर जाने के लिए ₹17 अधिक खर्च करने होंगे. स्टेट हाईवे के साथ-साथ प्रदेश से गुजरने वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा से एमपी यूपी बॉर्डर हनुमना मनगवां से एमपी यूपी बॉर्डर चाकघाट ग्वालियर से एमपी अप बॉर्डर भिंड ब्यावरा एमपी राजस्थान बॉर्डर मैं पढ़ने वाले टोल प्लाजा के शुल्क में एक प्रतिशत से लेकर 7% तक वृद्धि हुई है.
कई अन्य मार्गो पर वृद्धि का प्रस्ताव
लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी ने 102 सड़कों पर टोल टैक्स में वृद्धि करने के लिए MPRDC के पास प्रस्ताव भेजा था. पर लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर एमपी आरडीसी ने सिर्फ 10 मार्गो पर टोल दारो में इजाफा करने की स्वीकृति दी है इसके बाद 92 अन्य प्रमुख मार्गो में स्थित टोल प्लाजा के टैक्स दरों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं की गई है. एमपीआरडीसी ने जिन मार्गों पर टोल टैक्स दर बढ़ाया है उनका निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया था.