हीरा खरीदने वाले हो जाए तैयार मध्य प्रदेश के पन्ना में नीलाम होगा 11.83 कैरेट का हीरा जानिए कीमत
11.88 कैरेट का हीरा बना आकर्षण का केंद्र, 21 से 23 फरवरी तक 3 करोड़ के हीरो की होगी नीलामी
हीरा खरीदने वाले तैयार हो जाए क्योंकि मध्य प्रदेश के पन्ना में नीलामी के लिए 11.33 कैरेट का हीरा रखा हुआ है जिसे आप भी नीलामी में बोली लगाकर खरीद सकते हैं. मध्य प्रदेश का पन्ना हीरा के लिए प्रदेश ही नहीं देश वा विदेश में अपनी पहचान रखता है! पन्ना में 11.88 कैरेट का हीरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल रूस और यूक्रेन उसके बाद इजरायल और हमास युद्ध के कारण दुनिया भर के डायमंड मार्केट में मंदी देखी जा रही है.
इसी वजह से पन्ना में 1 साल तक उतरी हीरा खदानों से निकले हीरा खदानों की नीलामी रुकी हुई थी. लेकिन आखिरकार वह समय आ गया है जब इसे नीलाम किया जाएगा.
भोपाल नहीं अब इस शहर में भेजे जाएंगे रीवा शहडोल और बालाघाट जोन के DNA सैंपल, जल्द मिल सकेगी रिपोर्ट
21 से 23 फरवरी 2024 तक संयुक्त कलेक्टर भवन में रखे हुए हीरे की नीलामी की जाएगी. तीन दिन तक चलने वाली इस नीलामी में 286.41 कैरेट के 185 हीरे रखे हुए हैं. जिसकी बाजार में कुल कीमत 314 करोड़ के लगभग बताई जा रही है.
इस बार 11.88 कैरेट का जाम क्वालिटी का हीरा पन्ना में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसी के साथ ही अन्य बड़े हीरो में 8.01 कैरेट, 8 कैरेट और 790 कैरेट की जैन क्वालिटी के हीरे भी इस नीलामी में रखे जाएंगे.
सतना रेलवे स्टेशन के अंदर Instagram Reel बनाने वाले युवक और युवती पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज किया मामला