सतना रेलवे स्टेशन के अंदर Instagram Reel बनाने वाले युवक और युवती पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज किया मामला
मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर Reel बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के मामले में युवक और युवती पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज किया मामला -Satna Railway Station Instagram Reel
मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन (Satna Railway Station) के अंदर Instagram Reel बनाने वाले युवक और युवती पर जीआरपी पुलिस ने रेल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. यह दोनों युवक युवती सतना रेलवे जंक्शन पर बिना अनुमति के रील बना रहे थे. जबकि रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशन परिसर के अंदर Instagram Reel बनाना या किसी तरह की शूटिंग को प्रतिबंधित किया है. इसके पूर्व भी सतना कॉलेज परिसर में रील बनाने का मामला सामने आया था जिसपर कालेज प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी की गई थी.
भोपाल नहीं अब इस शहर में भेजे जाएंगे रीवा शहडोल और बालाघाट जोन के DNA सैंपल, जल्द मिल सकेगी रिपोर्ट
युवाओं में बढ़ा Instagram Reel बनाने का प्रचलन
युवाओं में Instagram Reel बनाने का प्रचलन बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. ज्यादातर युवा रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हैं. भारत में रील बनाने दौरान कई बार मौते भी हो चुकी हैं. और अक्सर Instagram Reel बनाने के चक्कर में यातायात और नियमों का उल्लंघन भी किया जाता है.
View this post on Instagram
मऊगंज जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक साथ 20 व्यापारियों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही
इसके पहले कॉलेज प्रशासन भी दे चुका है नोटिस
सतना के गहरानाला स्थित शासकीय महाविद्यालय परिसर में Reel बनाकर Instagram अकाउंट पर अपलोड करने के मामले में इसके पहले कॉलेज प्रशासन ने भी कार्यवाही की है. युवक और युवती का बॉलीवुड गाने पर डांस करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुआ था. मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने नोटिस जारी की थी और कहा था कि अगर दोबारा से ऐसी कोई भी गतिविधि की जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुई युवक और युवती कॉमर्स संकाय के छात्र हैं. इनकी Instagram Reel अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इसके पहले यह रीवा रेलवे स्टेशन पर भी बॉलीवुड गानों में Reel बनाकर अपलोड कर चुके हैं.
2 Comments