Mauganj News: पेट्रोल टैंक में डाली जलती हुई माचिस की तीली, वाहन मालिक के सामने ही धूं-धूं कर जल गई बाइक
हनुमना थाना क्षेत्र के मध्यांचल ग्रामीण बैंक मलैगवा के समीप आरोपी ने बाइक में लगा दिया आग, बाइक जलकर हुई खाक, पीड़ित पुलिस थाना पहुंचकर लिखाई रिपोर्ट
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां वाहन मालिक के सामने ही आरोपियों ने बाइक के पेट्रोल टैंक में जलती हुई माचिस की तीली डाल दी जिसके कारण बाइक वाहन मालिक के सामने ही धूं-धूं कर जल गई.
पीड़ित काफी देर तक मदद की गुहार लगाता रहा और खुद से ही आग बुझाने की कोशिश की पर आग इतनी तेज स्थिति देखते ही देखते पूरी बाइक को अपने चपेट में ले लिया और बाइक उसकी आंखों के सामने ही जलकर खाक हो गई.
यह पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र के मध्यांचल ग्रामीण बैंक मलैगवा के समीप का बताया जा रहा है घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखी है मिली जानकारी के अनुसार रविवार वा सोमवार की दरमियानी रात रितेश गुप्ता अपनी बाइक क्रमांक MP53 ML 3922 मे सबार होकर प्रतापगंज जा रहा था जैसे ही मध्यांचल ग्रामीण बैंक मलैगवा के समीप पहुंचा तो बाईक का पेट्रोल खत्म हो गया तो रितेश गुप्ता सड़क किनारे बाइक खड़ी कर एक दुकान में पेट्रोल लेने चला गया.
Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की 77 शराब दुकानों को नहीं मिले ठेकेदार, आबकारी विभाग परेशान
तभी आरोपी संतोष केवट अचानक आया और बाईक की पेट्रोल टैक खोलकर माचिस मार दिया. जिससे बाइक धूधू कर जलने लगी. जैसे ही रितेश गुप्ता पहुंचा तो आरोपी संतोष केवट भागने लगा और भागते समय आरोपी का मोबाइल और डायरी घटनास्थल पर ही गिर गई. पीडित रीतेश गुप्ता आग बुझाने का प्रयास किया पर सफल नही हुआ और उसी के सामने उसकी बाईक जलकर खाक हो गई. पीड़ित रितेश गुप्ता आज सोमवार की दोपहर पुलिस थाना हनुमना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दिया है.
MP Breaking: वल्लभ भवन में फैलती जा रही आग, मंत्रालय के कई दस्तावेज खाक होने का अंदेशा