Nameplate Controversy: यूपी की तरह उज्जैन की दुकानों में भी नेम प्लेट वाला फरमान जारी, पालन नहीं करने पर लगेगा 5000 का जुर्माना
MP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर उज्जैन के मेयर ने जारी किया फरमान, दुकानों के आगे नेम प्लेट लटका कर लिखना होगा नाम वरना होगी कार्यवाही
Nameplate Controversy: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कावड़ यात्रा वाले मार्ग पर सभी दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है, इसके बाद दुकानदारों को अब दुकान का स्पष्ट नाम लिखना होगा, दुकान को कौन संचालित कर रहा है इसकी जानकारी भी देनी होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह उज्जैन के नगर निगम मेयर ने नेम प्लेट वाला फरमान जारी किया है.
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के आदेश से गर्म हुई देश की सियासत के बाद अब प्रदेश की राजनीति में भी गर्माहट आ गई है, योगी सरकार ने कांवड़ रूट में पड़ने वाले सभी होटलों और ढाबों को अपने मालिकों के नाम बोर्ड में लगाने को कहा है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी ऐसा ही फरमान जारी कर दिया.
1 साल पहले जारी किया गया था आदेश
इन आदेशों के बीच उज्जैन नगर निगम के एक साल पहले जारी ऐसे ही आदेश को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग उठी है, उज्जैन के महापौर मुकेश टेटवाल ने बताया कि पिछले साल ही निगम यह आदेश लाया था। उज्जैन के सभी दुकानदारों को भी इसके बारे में बताया था। राज्य सरकार को भी प्रस्ताव भेजा, लेकिन अब रविवार से इस पर सख्ती की जाएगी.
नेम प्लेट ना लगने पर लगेगा जुर्माना
अफसरों को उन्होंने कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं, यदि किसी दुकानदार ने नाम और नंबर नहीं लिखे तो पहले दो हजार रुपए, इसके बाद 5000 रुपए की चालानी कार्रवाई की जाएगी, इसके बाद भी दुकानदार नहीं माने तो लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा.
ALSO READ: Rewa News: पति खींच रहा था फोटो 400 फीट गहरे जलप्रपात में समाई पत्नी, 3 महीने पहले हुई थी शादी