Madhya Pradesh

MP News: वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग, दो पीठासीन अधिकारी निलंबित BJP नेताओं पर FIR…

मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही दो BJP नेताओं पर FIR दर्ज करने के निर्देश

MP News: मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान होना है और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो चुकी है जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. लेकिन इसी बीच वोटिंग के दौरान विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में कलेक्टर ने मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो BJP नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे दो पीठासीन अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है.

ALSO READ: एमपी में बच्चों के स्कूल बैग का होगा वजन, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है जहां दो अलग-अलग पोलिंग बूथ में भाजपा नेताओं के द्वारा मतदान करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पहले वीडियो में BJP नेता जमा खान और दूसरे में उवेश अंसारी वोटिंग के दौरान BJP का बटन दबाते हुए आशीष दुबे के समर्थन में वोट डाल रहे हैं.

मतदान केंद्र में प्रतिबंध के बावजूद भी मोबाइल ले जाकर वीडियो बनाने का मामला जब कलेक्टर दीपक सक्सेना तक पहुंचा तो उन्होंने फौरन मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दोनों BJP नेताओं पर FIR करने के निर्देश दिए हैं वहीं दोनों पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

ALSO READ: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!