Madhya PradeshRewa news

MP Breaking: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, बरात आने से पहले घर में घुसा ट्रक

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में उसे वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक ट्रक घर में घुस गया, बेटी की शादी से पहले यह हादसा हुआ है जिसमें चाची की दर्दनाक मौत हो गई - MP Breaking

MP Breaking: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले (Mauganj District) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां घर में बारात आने से पहले पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया. घर में बारात आने वाली थी पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था लेकिन उसी वक्त काल बनकर आए एक ट्रक ने तांडव मचा दिया.

बेटी की डोली उठने से पहले चाची की उठी अर्थी उठ है, यह दर्दनाक हादसा मऊगंज जिले (Mauganj News) के चंद्रमहुली गांव से सामने आया है जहाँ अनियंत्रित हुआ ट्रक घर में घुस गया. जिससे 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई वही 4 वर्षीय उसका पुत्र घायल हुआ है.

ALSO READ: वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग, दो पीठासीन अधिकारी निलंबित BJP नेताओं पर FIR…

कल 21 अप्रैल को चंद्रमहुली गांव निवासी दीपक यादव के चचेरी बहन की बरात आने वाली थी पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. घर में उत्सव के माहौल मे महिलाएं गीत गा रही थी इसी बीच पन्नी से सीतापुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक MH40BG9105 अनियंत्रित होकर दीपक के घर में घुस गया बच्चों को लेकर खड़ी महिला ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे अंतिमा यादव पत्नी दीपक यादव उम्र 32 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई.

ALSO READ: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस

वहीं उसका पुत्र दिव्यांशु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी अंकित सूल्या सहित मऊगंज पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल बच्चे को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. घटना के बाद परिजन आक्रोशित होकर जाम लगा दिया करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक पन्नी सीतापुर मार्ग का आवागमन बंद हो गया. एसडीओपी सहित अपर कलेक्टर की समझाइए इसके बाद जाम खुला और शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

ALSO READ: सोशल मीडिया पर छाए निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी “पोपटलाल”, मिल रहा जबरदस्त समर्थन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!