Madhya PradeshRewa news

MP NEWS: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस, प्रदेश में कुल……

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने लोकसभा चुनाव के बीच किया बड़ा दावा, कहा प्रदेश में 12 सीट और विंध्य में चार सीट जीत रही है कांग्रेस

MP NEWS: पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) लोकसभा चुनाव के बीच आज मऊगंज जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, अजय सिंह राहुल ने भाजप पर जमकर निशाना साधा, अजय सिंह राहुल ने डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को कहा जब इंजन ज्यादा हो जाते है तो ट्रेन डीरेल हो जाती है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव परिणाम से पहले ही बड़ा दावा किया है, अजय सिंह राहुल ने कहा इस बार लोकसभा चुनाव में हम विंध्य की चारो सीट जीत रहें है.

ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, 20 आदतन अपराधियों के लिए जिले की सीमा प्रतिबंधित

जनार्दन मिश्रा पर तीखा प्रहार

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भाजपा सांसद और वर्तमान रीवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर तीखा प्रहार किया है उन्होंने कहा है कि जनार्दन मिश्रा 10 साल सांसद रहे लेकिन उन्होंने रीवा के विकास के लिए एक चिट्ठी तक नहीं लिखी, इसके बाद भी वह मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

प्रदेश में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि क्लीन स्वीप तो कहीं नही इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 12 सीटें मिल रहीं है, इसके अलावा अजय सिंह राहुल ने भाजपा के 29 सीट जीतने वाले दावे को मन का ख्याल बताया है.

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा और पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बना रहे मौजूद

अजय सिंह राहुल आज मऊगंज के दौरे पर थे यह कार्यक्रम मऊगंज स्थित सात फेरे मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ जहां अजय सिंह राहुल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा, पूर्व विधायक मऊगंज सुखेंद्र सिंह बन्ना, मऊगंज जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, गोविंद नारायण तिवारी हनुमना जनपद अध्यक्ष, शैलजा गुप्ता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हनुमना सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

ALSO READ: एमपी में बच्चों के स्कूल बैग का होगा वजन, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!