Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, 20 आदतन अपराधियों के लिए जिले की सीमा प्रतिबंधित
लोकसभा चुनाव से पहले रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 आदतन अपराधियों का किया जिला बदर
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोकसभा चुनाव से पहले 20 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है. आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर ने यह बड़ी कार्रवाई की है जिला बदर किए गए सभी अपराधियों के लिए एक वर्ष तक रीवा और समिति जिले सतना मऊगंज सीधी की सीमा प्रतिबंधित रहेगी.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले 4 DSP और 1 ASP का तबादला
इन अपराधियों का हुआ जिला बदर
रीवा कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने 20 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है जिसमें दिनेश पटेल घूमा, प्रकाश नारायण तिवारी निवासी मदरी, रामसुंदर तिवारी पनवार, रमेश कोल देवखर अतरैला, अनिकेत सिंह बैकुण्ठपुर व शिब्बू रावत अमहिया, अतुल मिश्रा मदरी, कमलेश साकेत रायपुर कर्चुलियान, रामनिवास गुप्ता रायपुर कर्चुलियान, छोटेलाल पटेल उमरी, मनोज तिवारी बहुरीबांध, प्रदुमन तिवारी बहुरीबांध, कमल सिंह भटलों, अजीत सिंह परिहार गाजन हाल डाढी थाना चोरहटा, रणजीत तिवारी बहुरीबांध, मनीष उर्फ दादू वार्ड 12 रीवा, देवेन्द्र पटेल गोरगांव, सचिन मिश्रा अनंतपुर रीवा, नियाज उर्फ न्याजुलहक वार्ड 2 मनगवां व प्रदीप पटेल पडरिया को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया गया है.
ALSO READ: Neha Singh Rathore का ‘Rewa Me Ka Ba’ गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
2 Comments