Mauganj News: कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, कबूतर पकड़ने गए 65 वर्षीय वृद्धि की मौत
मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी बेलहा टोला स्थित कुएं में जहरीली गैस का रिसाव कबूतर पकड़ने गए 65 वर्षीय वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत
Mauganj News: मऊगंज जिले में कुएं से जहरीली गैस का रिसाव होने से 65 वर्षीय वृद्धि की मौत हो गई, दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब कबूतर पकड़ने के लिए वृद्धि कुएं में उतर रहा था लेकिन बीच में ही जहरीली गैस की वजह से बेहोश होकर वृद्धि नीचे कुएं में गिर गया.
यह पूरा मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी बेलहा टोला गाव का है जहाँ स्थित एक कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है जहां कबूतर पकड़ने गए 65 वर्षीय वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बताया जाता है कि पन्नी बेलहा टोला गांव निवासी इंद्रभान कोल उम्र 65 वर्ष घर के समीप स्थित सुनील मिश्रा के कुएं में कबूतर पकड़ने गया था लेकिन जैसे ही वह कुएं में उतरने लगा वैसे ही जहरीली गैस की वजह से वह बेहोश होकर कुएं में नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.
ALSO READ: “एक पेड़ मां के नाम” मऊगंज कलेक्टर और एसपी ने किया वृक्षारोपण, लगाए गए 400 पेड़
जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाने का प्रयास किया पर 15 फीट जाने के बाद लोगो का जी मचलने लगा, करीव 7 घटे से पुलिस और स्थानीय लोग शव निकालने का प्रयास कर रहे हैं पर कुएं में जहरीली गैस की वजह से शव निकालने में असफल हो गए, इसके बाद रीवा से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, माना जा रहा है की देर शाम तक शव कुऐ से बाहर निकाला जायेगा.
ALSO READ: MP Weather News: रीवा सहित एमपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
40 फीट की गहराई में फंसा है शव
गांव में स्थित इस कुएं की गहराई 40 फिट है और इंद्रभान कोल का सब अभी भी कुएं के अंदर पड़ा हुआ है ग्रामीणों को भी यह बात नहीं मालूम थी कि इस कुएं से गैस का रिसाव हो रहा है, ग्रामीणों के मुताबिक इंद्रभान शराब के नशे में कबूतर पकड़ने के लिए कुएं में उतरे थे लेकिन जहरीली गैस होने की वजह से बीच रास्ते में ही वह बेहोश होकर 40 फीट की गहराई में जा गिरे.