Mauganj News: कंटेनर ट्रक से मवेशियों की तस्करी, गौवंश की हालात देख पुलिस भी रह गई हैरान
मवेशियों को लोड करके जा रहा कंटेनर पेड़ से टकराया, क्रूर तरीके से भरे गए थे मवेंशी मऊगंज पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मवेशियों को मुक्त कराया, वाहन नम्बर के आधार पर मामला दर्ज
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में कंटेनर ट्रक से मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया है, कंटेनर ट्रक में तलाशी के दौरान मवेशियों की हालत देख खुद पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल यह पूरा मामला बीती रात का बताया जा रहा है जब देर रात सड़क के किनारे पेड़ से एक कंटेनर ट्रक टकरा गया.
कंटेनर ट्रक के पेड़ से टकराने की सूचना पाकर पहुंची मऊगंज पुलिस और जब तलाशी के लिए ट्रक को खुलवाया नजारा देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई मवेशियों को बेहद क्रूर तरीके से कंटेनर ट्रक में लोड करके उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था, यह घटना मऊगंज थाने के बरहटा की घटना बताई जा रही है, सीधी तरफ से कंटेनर क्र. एचआर 69 बी 8434 में मवेशियों को लोड करके चोरी-छिपे यूपी ले जाया जा रहा था.
रात में कंटेनर जैसे ही मऊगंज थाने के बरहटा गाव के समीप पहुंचा तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठां और ट्रक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया. इस दौरान चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया मौके पर पुलिस पहुचकर चेकिंग के लिए उसका गेट खुलवाया तो अंदर मवेशी भरे हुए है. उनके दोनों पैर और मुह बंधे हुए थे और कुछ मंवेशी तो घायल अवस्था में थे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मवेशियों को मुक्त कराया और उन्हें गांव के एक व्यक्ति की सुपुदर्गी में दे दिया है.
कंटेनर को जब्त कर वाहन नम्बर के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पुलिस की चेकिंग लगी थी और पुलिस के वाहन को देखकर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और हादसे का शिकार हो गया. इस मामले में यूपी के तस्कर का नाम सामने आ रहा है जो बड़े माफिया का करीबी है डीएसपी अंकिता सुल्या ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही हैं चालक के पकड़े जाने के बाद अन्य आरोपियों के नाम सामने आयेंगे.
मवेशियों को लोड करके जा रहा कंटेनर पेड़ से टकराया, क्रूर तरीके से भरे गए थे मवेंशी, मऊगंज पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मवेशियों को मुक्त कराया, वाहन नम्बर के आधार पर मामला दर्ज #BREAKING #REWA #MAUGANJ #MPNews pic.twitter.com/3nmFUKjgot
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 19, 2024