Mauganj News: मऊगंज जिले के दो स्टोन क्रेशर पर प्रशासन ने जड़ा ताला, कार्यवाही से मचा हड़कंप
मऊगंज जिले में डायवर्सन की राशि जमा ना करने वाले दो स्टोन क्रेशर संचालकों पर हुई बड़ी कार्यवाही, प्रशासन ने जड़ा ताला

Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने दो स्टोन क्रेशर पर ताला जड़ दिया है, दरअसल मऊगंज जिले में दर्जनों स्टोन क्रेशर संचालित हो रहे हैं जिनसे प्रशासन डायवर्सन की बकाया राशि वसूल कर रहा है, इसी क्रम में जिले के हर्रहा ग्राम पंचायत में संचालित दो स्टोन क्रेशर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ताला लगा दिया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में तीन पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, जारी हुआ आदेश
इस वजह से हुई कार्यवाही
दरअसल मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत हर्रहा में संचालित दो स्टोन क्रेशर में डायवर्सन की बकाया राशि के संबंध में कई बार स्टोन क्रशर संचालको को नोटिस दी गई थी लेकिन अब तक स्टोन क्रशर संचालकों के द्वारा डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं कराई गई जिसके बाद नायब तहसीलदार सीतापुर प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे और दो स्टोन क्रेशर पर ताला लगाते हुए सील कर दिया है.
जानकारी के अनुसार हर्रहा गांव में संचालित एक स्टोन क्रेशर पर 70,000 एवं दूसरे पर 2,30,000 रुपए डायवर्सन की राशि बकाया थी, जिस पर टीम के पहुंचने पर ₹50,000 के डायवर्सन राशि की वसूली भी की गई है और दोनों स्टोन क्रेशर पर ताला जड़ दिया गया है.
ALSO READ: Satna Sambhag: 3 जिलों के 3562 गांव और 22 तहसीलों को मिलाकर बनेगा सतना संभाग.!, तेज हुई हलचल
2 Comments