MP Weather News: मध्य प्रदेश में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 12 जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट
MP Weather News: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा संभाग के जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट, आंधी और बिजली गिरने की संभावना
MP Weather News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार दिखाई दे रहें है. मौसम विभाग ने एमपी के 12 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. बारिश के साथ-साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है मौसम में बदलाव के चलते तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे गर्मी से राहत मिलने वाली है.
ALSO READ: एमपी में बच्चों के स्कूल बैग का होगा वजन, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अरब सागर से आ रही नमी की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के कई हिस्सों में घने बादल छाएंगे और गरज चमक के साथ बारिश होगी. एक दिन पूर्व भी मध्य प्रदेश के राजगढ़, गुना, उज्जैन सहित कई जिलों में बूंदाबांदी देखी गई थी.
ALSO READ: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस
मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया गया है मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, इंदौर और रीवा संभाग के 12 जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है वहीं कुछ जिलों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में सबसे गर्म जिला खंडवा है जहां 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है.