MP Weather: मध्य प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर, इन जिलों में कड़ाके की ठंड और बारिश का अलर्ट
Cyclone Fengal: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और हल्की बारिश का असर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी कई जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी

MP Weather: मध्य प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ अपना असर दिखा रहा है, जब से दिसंबर की शुरुआत हुई है तब से मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने पूरे प्रदेश को घेरना शुरू कर दिया है, इसी बीच चक्रवर्ती तूफान ‘फेंगल’ (Cyclone Fengal) ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है, इस तूफान के चलते प्रदेश भर में बर्फीली हवाएं ठंडक बढ़ा रही है इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश और भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर 2024 से प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी वही चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ की वजह से कई जिलों में हल्की बूंदाबादी बारिश की चेतावनी भी है, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुरना में हल्की बूंदाबंदी हो सकती है जिसके कारण समीपीय जिलों में भी ठंडक बढ़ेगी.
20 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड का अलर्ट
मध्यप्रदेश में अभी रात का तापमान काफी कम रहता है तो वही सुबह धूप मिलते ही तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जिसके कारण ठंड का असर ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर के बाद से मध्य प्रदेश में कडाके की ठंड पड़ने जा रही है जिसका असर पूरे मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा.
ALSO READ: Sainik School Rewa का गेट बना रीलबाजो का अड्डा, अश्लील गानों में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल






One Comment