MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में 58.35% मतदान, होशंगाबाद अब्बल सबसे कम रीवा में हुआ मतदान
मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर आज द्वितीय चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है एमपी में कुल 58.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है
मध्य प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्र में आज शुक्रवार को हुऐ दूसरे चरण के मतदान में होशंगाबाद जहां अब्बल रहा वही रीवा संसदीय क्षेत्र में सबसे कम हुऐ मतदान ने नेताओं के माथे में पसीना ला दिया है. परिणाम क्या होगा यह तो 4 जून को सामने आएगा पर कम मतदान होना भाजपा कांग्रेस सहित बीएसपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सभी दल अपने- अपने जीत के दावे कर रहे हैं अब देखना यह है कि 4 जून को क्या फैसला आता है.
ALSO READ: एमपी रुक जाना नहीं फॉर्म के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं और 12वीं के छात्र कर सकते हैं अप्लाई
शासन प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए खूब प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सका. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया लेकिन वही 2024 के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह कम दिखाई दिया.
ALSO READ: जबलपुर कबाड़खाना ब्लास्ट में 45 सेकंड का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने
जानिए दूसरे चरण में कहां कितना हुआ मतदान (MP Lok Sabha Election 2024)
- होशंगाबाद 67.16%
- सतना 61.87%
- टीकमगढ़ 59.79%
- खजुराहो 56.44%
- दमोह 56.18%
- रीवा 48.67%
ALSO READ: रीवा लोकसभा सीट पर कुल इतने प्रतिशत हुआ मतदान, EVM में कैद हुई 14 प्रत्याशियों की किस्मत
3 Comments