मऊगंज जिले में यहां बनेगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कंट्रोल रूम, भूमि हुई आवंटित
मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय वा कंट्रोल रूम के लिए भूमि आवंटित हो गई है

मध्य प्रदेश का 53 वा नया जिला मऊगंज जो 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आया था. शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के नवीन ला कॉलेज भवन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय संचालित हो रहा है पर मार्च माह के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित कंट्रोल रूम के लिऐ भवनो का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है.
सिंचाई विभाग कॉलोनी हुई चयनित
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वा कंट्रोल रूम कार्यालय के लिए चाक रोड स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी चयनित की गई है. सिंचाई विभाग के कुल 12 एकड़ रकबे का अंश रकवा 6 ऐकड़ भूमि जो पुलिस विभाग के नाम से ऐलाट की गई है. जहा पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, हरिजन थाना वा महिला थाना भवन का निमार्ण होना है.
पुलिस अधिकारी वा कर्मचारियों के लिए भी बनेगा आवासीय भवन
मऊगंज भले ही मध्य प्रदेश का 53 व जिला बनाया गया है पर यहा पदस्थ पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारियों के रातो की नीद के लिए आवास की सुविधा नही है. अब पुलिस कर्मचारियों के आवासीय भवनों के लिए भी भूमि चिन्हित की जा रही है. जिसके लिऐ मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 11 माच खोहर मे बहु मंजिला पुलिस क्वार्टर बनाए जाएंगे.
3 Comments