Rewa Prayagraj New Rail Line: रीवा से प्रयागराज के बीच बिछेगी नई रेल लाइन,इन गावो की भूमि का होगा अधिग्रहण
मध्य प्रदेश के रीवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक बिछाई जाएगी नई रेल लाइन कई गांव की भूमिका होगा अधिग्रहण
Rewa Prayagraj New Rail Line: मध्य प्रदेश के रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की माग काफी लंबे अर्से से चली आ रही है पर इसी बीच रीवा मिर्जापुर रेलवे लाइन (Rewa Mirzapur Rail Line) की जगह अब रीवा से प्रयागराज रेल लाइन विस्तार को लेकर कवायत शुरू हो गई है.
यूपी से एमपी के बीच 227 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इस नई रेल लाइन के सर्वे के साथ रेलवे से प्रभावित किशानो की भूमियों का अधिग्रहण किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मध्य प्रदेश के रीवा को सीधा रेल लाईन से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है, प्रयागराज सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन को पूर्व में प्रयागराज से रीवा जोड़ने के लिए पत्राचार किया था. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मेजा रोड स्टेशन से मांडा कोराव होते हुए रीवा तक नई रेल लाइन बिछाने की माग किया था. संसद रीता बहुगुणा की मांग पर उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर रीवा तक रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे की स्वीकृत मांगी है.
यूपी के मेजा रोड स्टेशन से मंडा कोराव होते हुए रीवा तक नई रेल लाइन बिछाये जाने से रीवा से प्रयागराज की दूरी कम हो जाएगी अभी तक रीवा से सतना होकर ही ट्रेन प्रयागराज पहुंचती है. जिसकी दूरी 227 किलोमीटर तय करनी पड़ती है. जबकि सड़क मार्ग से रीवा से प्रयागराज की दूरी मात्र 130 किलोमीटर है. अभी रीवा से प्रयागराज के लिए सिर्फ एक ही ट्रेन आनंद विहार रीवा सुपर फास्ट ट्रेन (Anand Vihar Rewa Train) चल रही है, समय ज्यादा लगने की वजह से लोग सड़क मार्ग से प्रयागराज और रीवा के लिऐ सफर करते हैं.
UP Police Constable Pre Admit Card 2024: UP Constable City Inmation Slip को करें डाऊनलोड
रीवा और प्रयागराज रेल लाइन (Rewa Prayagraj Rail Line) का विस्तार हो जाने से बिहार से मुंबई महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों के लिए आवागमन सीधा होगा और समय की बचत होगी. रीवा प्रयागराज सीधे रेल लाइन से जुड़ेगा अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इस नई रेल लाइन के सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा.
One Comment