Business NewsMadhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को नहीं मिली फूटी कौड़ी, विंध्य क्षेत्र वासियों के हाथ लगी निराश

वर्ष 2024 में भी बजट की पटरियो पर नहीं दौड़ पाई Rewa Mirzapur Rail Line,विंध्यवासियों के हाथ लगी निराशा

Rewa News: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को रेलवे बजट 2024 में फूटी कौड़ी भी नहीं मिली, विंध्य क्षेत्र वासियों को उम्मीद थी कि इस वर्ष उन्हें रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की सौगात मिल जाएगी, लेकिन एक बार फिर से विंध्य क्षेत्र वासियों के हाथ निराशा लगी है. काफी लंबे समय से रीवा मिर्जापुर रेल लाइन (Rewa Mirzapur Rail Line) की मांग चली आ रही है. बजट के पहले तक लोग रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को आशा भरी निगाहों से देखते हैं पर बजट के बाद सिर्फ निराशा हाथ लगती है,

रीवा मिर्जापुर रेल लाइन बन जाने से विंध्य क्षेत्र में जहा व्यापार बढ़ेगा वही रीवा सीधी, मऊगंज, सतना वासियों को बनारस और बिहार जाने में समय की बचत होती, पर केंद्रीय राजनीति में विंध्य क्षेत्र की कमजोर पड़ती राजनीति की वजह से रीवा मिर्जापुर रेल लाइन (Rewa Mirzapur Rail Line) का सपना विंध्य क्षेत्र वासियों के लिए अधूरा रह गया.

रेलवे बजट 2024 में मध्य प्रदेश मालामाल, 15143 करोड रुपए का एमपी को मिला बजट

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन के बजट में भी कटौती | Lalitpur Singrauli Rail Line

एमपी की सबसे बड़ी परियोजनाओं में सुमार ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन (Lalitpur Singrauli Rail Line) के निर्माण को लेकर नए वित्तीय वर्ष में कटौती की गई है. विंध्य बुंदेलखंड के सपनों की रेल कहीं जाने वाली इस नई रेल लाइन को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 635 करोड़ 77 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. इस परियोजना को बीते वर्ष 700 करोड रुपए मिले थे 635 करोड़ को महोबा- खजुराहो ललितपुर-सतना वा रीवा -सिंगरौली क्षेत्र में बांटा जाएगा.

रीवा सतना रेल दोहरीकरण को मिला 40 करोड़

50 किलोमीटर सतना रीवा दोहरी कारण रेल लाइन में भी इस बार बजट में कटौती की गई है. 7 साल में डबलिंग का काम महज 32 किलोमीटर हुआ है. इस वित्तीय वर्ष में सिर्फ डबल ट्रैक में एक मीटर का भी इजाफा नहीं हुआ. बीते साल दोहरीकरण के लिए 55 करोड रुपए मिले थे लेकिन सतना रीवा रेल खंड में बगहाई, हिनौता वा तुर्की के बीच किसानों के विरोध के चलते काम चालू नहीं हो पाया. बीते साल आवंटित राशि खर्च नहीं हो पाई थी, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट में फंड की कमी नहीं है जल्द ही काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी.

Old Phone Scrap Policy: 5 साल बाद किसी काम का नहीं रहेगा आपका पुराना फोन! सरकार ने लागू की नई मोबाइल स्क्रैप पॉलिसी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!