Madhya Pradesh

Rewa Mirzapur Rail Line: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा पहली बार संसद भवन में बोले जनार्दन मिश्रा

रीवा मिर्जापुर वाया सिंगरौली रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है जिसको लेकर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने संसद भवन में बजट की मांग की है

Rewa Mirzapur Rail Line: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जो तीसरी बार चुनाव जीतकर संसद निर्वाचित हुए हैं वैसे तो जनार्दन मिश्रा अक्सर हाथों से शौचालय सफाई और स्वच्छता के कार्यों को लेकर चर्चा में रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब जनार्दन मिश्रा ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर संसद भवन में आवाज उठाई हो, दरअसल रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa Sansad Janardan Mishra) संसद भवन में पहली बार रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का मुद्दा उठाते हुए सुने गए.

ALSO READ: Rewa News: वाहनों में रिफ्लेक्टर का आदेश जारी करने के मामले में मुश्किल में मैहर और सिंगरौली एसपी, थाना प्रभारी हो चुका है निलंबित

वर्षों से चली आ रही मऊगंज जिला की मांग तो पूरी हो चुकी है लेकिन कई वर्षों से रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई जिस पर चुनाव प्रचार करते हुए जनार्दन मिश्रा (Rewa Sansad Janardan Mishra) ने मऊगंज जिले की एक चुनावी सभा में रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को लेकर बड़ा वादा किया था, दरअसल रीवा मिर्जापुर रेल लाइन रीवा और मऊगंज के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण रेल लाइन है इस रेल लाइन के बन जाने से बनारस और मिर्जापुर सीधे रेल मार्ग से जुड़ जाएगा ऐसे में रोजगार के नए साधन भी खुलेंगे.

ALSO READ: Rewa News: रीवा वासियों को अगस्त में मिलने जा रही एक और पार्क की सौगात, निर्माण कार्य हुआ लगभग पूरा

रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की मांग कई वर्षों पुरानी है इस मांग को लेकर कई बार राजनीति भी हुई चुनावी सभा में बड़े-बड़े वादे करके नेताओं ने खूब वोट भी समेट लेकिन आखिरकार रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने संसद भवन में रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का मुद्दा उठाया है, जनार्दन मिश्रा ने कहा कि यह क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है और रेलवे लाइन से वंचित क्षेत्र है इसके लिए रीवा से मिर्जापुर वाया सिंगरौली रेलवे लाइन का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और डीपीआर बनाने के लिए मांग की जा रही है.

ALSO READ: MP Guest Teacher Vacancy 2024: अतिथि शिक्षकों के खाली पड़े पद पर भर्ती का सुनहरा अवसर, अंग्रेजी विज्ञान एवं गणित के पद पर निकली भर्ती

 

रीवा सांसद ने रेल मंत्री से मांगा बजट

रीवा मिर्जापुर वाया सिंगरौली रेल लाइन (Rewa Mirzapur Rail Line) को लेकर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने संसद भवन में आवाज उठाते हुए कहा कि यह रेल लाइन बेहद महत्वपूर्ण रेल लाइन है अब तक लोग प्रयागराज और सतना के रास्ते घूम कर रेल से सफर करते हैं, लेकिन रीवा मिर्जापुर रेल लाइन बन जाने से यह सफल सिद्ध हो जाएगा, इस दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है इसी के साथ ही उन्होंने रेल मंत्री से इस रेल लाइन को लेकर बजट की मांग की है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!