Rewa News: रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा संभावित प्रत्याशी, आज जारी हो सकती है सूची
Rewa News: रीवा लोकसभा सीट पर आज हो सकती है बड़ी घोषणा कांग्रेस सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा को बना सकती है अपना प्रत्याशी
Rewa News: रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा संभावित प्रत्याशी हो सकती हैं. आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने जा रही है. नीलम मिश्रा सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रह चुकी हैं. उनके पति अभय मिश्रा वर्तमान में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं.
रीवा जिले की आठ विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट सेमरिया ऐसी है जहां से कांग्रेस पार्टी की टिकट से अभय मिश्रा विधायक हैं. बाकी विधानसभा सीट में भाजपा का कब्जा है. विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की नाक बचाने वाले अभय मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा का नाम लोकसभा प्रत्याशी के रूप में सामने आ रहा है. अगर नीलम मिश्रा को टिकट मिलता है. तो मुकाबला कांटे का हो सकता है. क्योंकि भाजपा के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस की नीलम मिश्रा दोनों प्रत्याशी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से ही आते हैं.
जनार्दन के लिए सिर्फ मोदी एक सहारा
रीवा लोकसभा सीट से लगातार भाजपा की टिकट पर दो बार सांसद चुने गए जनार्दन मिश्रा अब तीसरी पारी खेलने जा रहे है. पर उन्होंने रीवा लोकसभा क्षेत्र मे अपना कोई खास पहचान वा वजूद नही बना पाया. जनार्दन मिश्रा के लिये सिर्फ एक ही सहारा मोदी है. अगर रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस नीलम मिश्रा को टिकट देकर चुनावी मैदान में जनार्दन मिश्रा के सामने उतरती है तो इस मुकाबले में जनार्दन मिश्रा के दांत खट्टे हो सकते हैं.
Mauganj News: मऊगंज जिले की कुल 18 जगहों में लगाए जाएंगे 90 सीसीटीवी कैमरे, स्थान किए गए चिन्हित
कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देवतालाब और मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशियों को हारने के लिए मुहिम चलाई थी पर वे सफल नहीं हुए. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम वा मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के विधानसभा चुनाव दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाजपा को चुनाव हारने के लिए मुहिम चलाई थी पर उनकी योजना फेल हो गई. इसके बाद से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सांसद जनार्दन मिश्रा के कामकाज से भी नाराज चल रहे हैं.
One Comment