Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj News: मऊगंज जिले के बहुचर्चित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्थर पटक कर महिला को उतारा था मौत के घाट

मऊगंज जिले में बहुचर्चित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

Mauganj News: मऊगंज जिले की पुलिस ने बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. जिले की नईगढी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर गांव निवासी 70 वर्षीय महिला कल्ली मुडहा 28 अप्रैल को भेई बाध हार महुआ बिने गई थी पर अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से महिला की हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया

मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसडीओपी अंकिता सुल्या को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस पूरे मामले पर नईगढ़ी थाना प्रभारी मुन्नालाल अहिरवार ने घटना की बारीकी से जांच की और साक्ष एकत्र किये इसी दौरान वर्ष 2010 से फरार चल रहे मौसम कोल पर पुलिस की शंका की सुई घूमने लगी. क्योंकि आरोपी मौसम कोल ने महिला के ऊपर वर्ष 2010 में कुल्हाड़ी से हमला किया था तब से वह लगातार फरार चल रहा है. आरोपी मौसम कोल के द्वारा महिला पर राजीनामा लगाने का दबाव भी बनाया जा रहा था जिसके कारण यह निश्चित हो गया था कि आरोपी ने ही महिला की हत्या की है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ी वारदात, युवक के गले में इंजेक्शन लगाकर नहर में फेंका

मृतिका द्वारा राजीनामा करने से इंकार करने पर दिनाँक 27.04.2024 को बिला पहाड जंगल मे आरोपी मौसम कोल ने अपने साथी अनाडी कोल, सूरज कोल, विनय कुमार कोल के साथ मृतिका कल्ली मुडहा की हत्या करने के सम्बन्ध मे योजना बनाया और अगले दिन दिनाँक 28.04.2024 की सुबह करीबन 04 बजे अपने साथियो उपरोक्त की मदद लेकर मृतिका कल्ली मुडहा के मुंह एवं सिर पर पत्थर पटककर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

मामले मे घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी मौसम कोल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मऊगंज द्वारा 10,000/- रुपये का नगद ईनाम उ‌द्घोषित किया गया है एवं मामले के संदेहियो से पूछतांछ की गई जो मुख्य आरोपी मौसम कोल को जंगल मे निवासरत रहना पाया गया तथा घटना दिनाँक को अपने साथियो के साथ सूरज कोल की मोटरसायकिल नम्बर MP 17 MM 6538 से मौके पर आकर घटना को अंजाम दिया जाना पाया गया.

ALSO READ: MP Police New Dictionary: मध्य प्रदेश पुलिस की शब्दावली से हटाए गए उर्दू और फारसी शब्द अब होगा हिंदी का प्रयोग

उक्त घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ दौरान संदेही सूरज उर्फ सूर्यप्रताप कोल पिता रामकुमार कोल उम्र 29 वर्ष निवासी लैनी भटिनिया थाना सोहागी, 02. विनय कुमार कोल पिता गोविन्द्र प्रसाद कोल उम्र 30 वर्ष नि. लैनी ढखरा थाना सोहागी तथा 03. राजू उर्फ सुदर्शन साकेत पिता समयलाल साकेत उम्र 28 वर्ष नि. शिवराजपुर थाना नईगढी ने पूछतांछ मे घटना दिनाँक को मौसम कोल तथा अनाडी कोल के साथ जुर्म का घटित करना स्वीकार किया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत न मिलने पर पुलिस अपेक्षा में जेल भेज दिया गया है.

ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!