Mauganj News: मऊगंज जिले में अचानक पहुंचे रीवा आईजी एम एस सिकरवार, जानिए वजह
मऊगंज: आईजी ने एसपी कार्यालय,पुलिस लाइन और एसडीओपी कार्यालय व मऊगंज थाना का बारीकी से किया निरीक्षण
Mauganj News: मऊगंज जिले में आये नवागत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एम एस सिकरवार द्वारा पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति में पुलिस लाइन निरीक्षण के तत्पश्चात पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया है.
निरीक्षण के दौरान रीवा के नवागत आईजी एम एस सिकरवार मऊगंज थाना और एसडीओपी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन मौजूद रहे.
REWA MAUGANJ NEWS: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आए 6 राहगीर
रीवा आईजी ने मऊगंज एसडीओपी कार्यालय सहित पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी एस के द्विवेदी से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मऊगंज जिला पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है इसी के साथ ही पुलिस कर्मियों के आवास, कंडम वाहन जैसी कई समस्याएं हैं. जिस पर आईजी ने चिंता जाहिर करते हुए इन समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करने के संकेत दिए हैं.
मऊगंज: आईजी ने एसपी कार्यालय,पुलिस लाइन और एसडीओपी कार्यालय व मऊगंज थाना का बारीकी से किया निरीक्षण #igrews #rewanews #MPNews @ProjsRewa pic.twitter.com/tzlN5xIwhk
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) February 27, 2024
PM eBus: मध्य प्रदेश को मिली PM eBus की सौगात, एमपी के इन 6 शहरों में चलेगी 552 इलेक्ट्रिक बसें
इसी के साथ ही रीवा आईजी ने कम संसाधनों के साथ मऊगंज जिले की बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन की सराहना भी की है. मऊगंज जिले में लगातार आंधी हत्याओं सहित गंभीर अपराधों के खुलासे को लेकर भी उन्होंने पुलिस की तारीफ की है.
Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की कुल 77 मदिरा दुकानों की ई टेंडर के माध्यम से होगी नीलामी