REWA MAUGANJ NEWS: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आए 6 राहगीर
मध्य प्रदेश में बिगड़ मौसम का मिजाज मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आए 6 राहगीर
REWA MAUGANJ NEWS: मध्य प्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया है जिसके कारण पूरे प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है और ठंड भी वापस दस्तक देने लगी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मौसम खराब हुआ और मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. जिसकी चपेट में 6 राहगीर आ गए हैं. जिसमें 1 राहगीर की अस्पताल में मौत हो गई वही 5 घायलो का उपचार जारी है. घायल सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे है.
PM eBus: मध्य प्रदेश को मिली PM eBus की सौगात, एमपी के इन 6 शहरों में चलेगी 552 इलेक्ट्रिक बसें
यह दर्दनाक हादसा मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़हर गांव में घटित हुआ है!जहा आकाशीय बिजली की चपेट मे आने एक की मौत हो गई वहीं 5 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया वहीं मृतक का पीएम के बाद सब पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि आज मंगलवार की दोपहर अचानक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने लगी. तभी अलग-अलग बाइक में सवार होकर 6 लोग हनुमना की ओर जा रहे थे बारिश की वजह से टड़हर गाव के समीप सड़क किनारे बने कच्चे मकान की छाव के नीचे सभी बाईक सबार बारिश से बचने के लिऐ रुक गये.
Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की कुल 77 मदिरा दुकानों की ई टेंडर के माध्यम से होगी नीलामी
तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी और कच्चे मकान के अंदर बैठे सभी लोग चपेट में आ गए. जिसमें राघवेंद्र मिश्रा पुत्र मोतीलाल मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी महमूदपुर थाना मनगवा कि जहां मौत हो गई वहीं श्यामलाल जायसवाल, माधव जायसवाल, रोहित जायसवाल, बबलू जायसवाल और भोला जायसवाल सभी गोदरी शिवप्रसाद थाना मऊगंज निवासी घायल हो गए.
One Comment