Suzuki Hayabusa: आखिर क्यों सुजुकी हायाबूसा को सारी बाइकों का बाप कहा जाता है, जानिए खास बातें
सुजुकी हायाबुसा एकलौती ऐसी स्पोर्ट बाइक है जिसकी वजह से भारत में उन बाइकों की क्रेज बढ़ गई जिनकी कीमत कारों से भी ज्यादा थी. आइये जानतें हैं Suzuki Hayabusa के बारे में कुछ खास बातें
Suzuki Hayabusa: यह नाम भारत के लिए ऐसा नाम है जो हर उन लोगों के जुबां में रहता है जिन्हें बाइक काफी ज्यादा पसंद है. छोटे बच्चो से लेकर बड़ों तक के दिल मे राज करती है यह सुपरबाइक.
अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर यह बाइक इतना ज्यादा फेमस क्यों है.
आखिर क्यों भारत में इस बाइक को इतना नाम और पहचान मिला. इस बाइक की क्या खास बातें हैं जिसकी वजह से यह बाइक भारत की सबसे ज्यादा फेमस सुपरबाइकों में से एक बनी. चलिए जानते हैं हायाबूसा के बारे में कुछ खास बातें जो शायद आप ना जानते होंगे और क्यों भारत में यह सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.
इंजन
Suzuki Hayabusa में 1340cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जिसमे 190PS की पॉवर और 150Nm का टार्क मिलता है. इस बाइक में 17kmpl का माइलेज मिलता है. इस बाइक का वजन 266kg है जिसकी वजह से यह बाइक रोड में काफी स्टेबल होकर चलती है और यह इस बाइक का प्लस पॉइंट है.
Suzuki Hayabusa की खास बातें
- यह एक स्पोर्ट टूरर बाइक है जिसमे आप दूर तक का सफर आसानी से कर सकतें हैं.
- दूसरी स्पोर्ट बाइक जो कम से कम 1000 CC या उससे अधिक हैं, उनकी तुलना में यह कम गर्म होती है जिससे राइडर आसानी से बिना दिक्कत के सफर का आनंद ले सकतें हैं.
- यह एक लो मेंटेनेंस स्पोर्ट बाइक है.मतलब इस बाइक को रखकर देखभाल करना भी दूसरी बाइक की तुलना में सस्ता है.
- माइलेज की बात करें तो यह बाइक 1340cc होने के बावजूद भी 1000cc की बाइकों से ज्यादा माइलेज देती है.
- Suzuki hayabusa रोड में दूसरी स्पोर्ट बाइक की तुलना में सबसे ज्यादा स्टेबल है. यह इस बाइक का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है.
- दूसरी स्पोर्ट बाइकों को नॉर्मल पेट्रोल में चलाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन हायाबुसा को नॉर्मल फ्यूल से भी चलाया जा सकता है.
- World’s Fastest Road Legal Bike की लिस्ट में इस बाइक का हमेशा से नाम रहा है.
Suzuki Hayabusa Top Speed
सुजुकी हायाबूसा की टॉप स्पीड 299 to 312 km/h की है.
2 Comments