Business News

Best Mileage Cars: अगर आप तलाश कर रहें हैं अच्छा माइलेज देने बाली कार,तो यह कारें हो सकती हैं आपके लिए अच्छा विकल्प

भारत में बढतें डीजल-पेट्रोल के दामों की वजह से आज हर कोई अच्छी माइलेज देने बाली कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहा है तो आइये भारत की 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली कारों के नाम जानतें हैं

Best Mileage Cars: डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो की वजह से आज ग्राहक एक अच्छा माइलेज देने वाली कार को खरीदना पसंद करता हैं. अगर आप भी तलाश कर रहे हैं एक अच्छी माइलेज वाली कार तो नीचे दी गई लिस्ट में आपकी तलाश पूरी हो सकती है,

आज भारत में पेट्रोल की कीमत कुछ राज्यों में 108 रुपए से लेकर 109 रुपए या उससे भी ज्यादा की हो गई है.ऐसे में आज हर कोई एक अच्छा माइलेज देने वाली गाड़ियों को खरीदना पसंद करता है. आज भारत में जब भी कोई नई कार लेने की सोचता है तो उसकी सबसे पहली प्राथमिकता कार में बेहतर माइलेज होता है.

अगर आप भी कोई बेहतर माइलेज बाली कार ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल की मदद से हम आपकी इस तलाश को पूरा करने की कोशिश करेंगे.  हम आपको पांच उन गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनमे सबसे ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है. तो आईए भारत की पांच सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के बारे में जानतें हैं. 

ALSO READ: Top 5 car in 10 lakhs: अगर आप एक कार लेने बाले हैं और आपका बजट 10 लाख से कम हैं तो ये 5 कारें हो सकती है आपके लिए बेहतर ऑप्शन, जानिए डिटेल्स

1. Maruti Grand VitaraBest Mileage Cars: अगर आप तलाश कर रहें हैं अच्छा माइलेज देने बाली कार,तो यह कारें हो सकती हैं आपके लिए अच्छा विकल्प

मारुति की ग्रैंड विटारा फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. यह एक मारुति सुजुकी की सबसे प्रीमियम एसयूवी है. इस एसयूवी में ARAI द्वारा प्रमाणित 27.93kmpl का माइलेज देखने को मिलता है.

2. Toyota HyryderBest Mileage Cars: अगर आप तलाश कर रहें हैं अच्छा माइलेज देने बाली कार,तो यह कारें हो सकती हैं आपके लिए अच्छा विकल्प

टोयोटा की इस एसयूवी में भी मारुति की Grand Vitara की तरह ही 27.93kmpl का माइलेज मिलता है.

ALSO READ: Mahindra Thar VS Force Gurkha: महिंद्रा थार और फ़ोर्स गुरखा दोनों में कौन है दमदार..? आई जानते है कीमत और फीचर्स

3. Maruti swift 2024

अभी हालहि में मारुति ने अपनी स्विफ्ट के नए जनरेशन को लांच किया है. अगर Best mileage कार की बात करें तो इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर यह हैचबैक है, जो 25.75kmpl का माइलेज देती है.

4. Tata NexonBest Mileage Cars: अगर आप तलाश कर रहें हैं अच्छा माइलेज देने बाली कार,तो यह कारें हो सकती हैं आपके लिए अच्छा विकल्प

टाटा की यह एसयूवी भी इस लिस्ट के चौथे नम्बर पर आती है. माइलेज की बात करें तो इसके डीजल AMT वैरिएंट में 24.8kmpl का माइलेज मिलता है.

ALSO READ: Rohit Sharma Car Collection में शामिल है कई लक्सरी कारें, Lamborghini Urus भी कलेक्शन में है शामिल.

5 . Toyota Innova HycrossBest Mileage Cars: अगर आप तलाश कर रहें हैं अच्छा माइलेज देने बाली कार,तो यह कारें हो सकती हैं आपके लिए अच्छा विकल्प

टोयोटा की यह 7 सीटर एमयूवी लक्सरी और कंफर्ट के लिए जानी जाती है. सबसे ज्यादा माइलेज की लिस्ट में यह 5th नम्बर पर आती है. माइलेज की बात करें तो यह हाइब्रिड के साथ 23.24kmpl का माइलेज देती है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!