Rewa News: रीवा में 95 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ नया कोर्ट, जल्द होगा लोकार्पण
रीवा में 95 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ नया जिला सत्र न्यायालय भवन, साफ सफाई और फर्नीचर लगाने का कार्य शुरू
Rewa News: रीवा को फिर से एक नई सौगात मिलने जा रही है क्योंकि जिला सत्र न्यायालय का नया भवन लगभग बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. इस भवन को बनाने के लिए 95 करोड रुपए की लागत आई है.
रीवा जिला सत्र न्यायालय का यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां सभी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए भवन का निर्माण कार्य कराया गया है. भवन का काम लगभग पूरा हो गया है और नया भवन लोकार्पण के लिए तैयार है जिसके लिए फर्नीचर भी पहुंचने लगे है.
रीवा का नया कोर्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की 16 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है भवन की लागत 95 करोड रुपए रखी गई है जिसमें बार रूम सहित 40 कोर्ट बनाए गए हैं. कोर्ट के निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2015 में ही शुरू हो गई थी. लेकिन शुरुआती दिनों में भूमि सहित कई समस्याएं उत्पन्न हुई जिसके कारण निर्माण कार्य में थोड़ा देरी हुई. लेकिन आखिरकार यह भवन 90 फ़ीसदी तक बनकर तैयार हो चुका है.
कंपनी के द्वारा भवन से जुड़े सभी इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पूरे कर लिए गए हैं लेकिन जज के निर्देश पर अब यहां की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट रूम में जरूरत के हिसाब से फर्नीचर भी लगाए जा रहे हैं फर्नीचर की सप्लाई का काम अलग कंपनी को दिया गया है.
कोर्ट में फर्नीचर लग जाने के बाद यह लोकार्पण के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद पुराने भवन से नए भवन में शिफ्टिंग का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ महीनो बाद यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा.
यह नया कोर्ट सभी आवश्यक बातों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. बिल्डिंग के बीच का हिस्सा कोर्ट के लिए बनाया गया है तो वहीं एक तरफ की बिल्डिंग बार रूम तो दूसरी तरफ की बिल्डिंग सर्विस बिल्डिंग के लिए बनाई गई है. इसी के साथ ही भवन में जिला न्यायालय के अधिकताओं को भी अलग चैंबर अलॉट किए जाएंगे. यहां शुद्ध पेयजल पार्किंग गार्डन सहित कई प्रकार की सुविधा मिल सकेंगी.
One Comment