Madhya PradeshRewa news

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: रीवा लोकसभा सीट में 18 लाख 50 हजार मतदाता तय करेंगे 14 प्रत्याशियों का भाग्य, मतदान दल रवाना

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशियों के भाग का फैसला 18 लाख 50 हजार मतदाता करेंगे

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: रीवा लोकसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं जिसमें भाजपा के जनार्दन मिश्रा व कांग्रेस से नीलम अभय मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी से अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल सहित अन्य प्रत्याशी शामिल है. गुरुवार को इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दल विशेष वाहनों से रवाना हो गया है. शुक्रवार की सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है. पुलिस ने भी सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम कर लिए हैं.

5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे. 230 मोबाइल पार्टियां क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. यूपी बॉर्डर में सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. चुनाव में जो भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

250 संवेदनशील व 95 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

रीवा जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गए हैं. जिला प्रशासन व पुलिस बल ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है. रीवा जिले में दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को होना है जिसमें 2014 मतदान केंद्र है. इनमें 250 मतदान केंद्र संवेदनशील और 95 के लगभग मतदान केंद्र अति संवेदनशील है.

ALSO READ: मंडला की अनुष्का, शाहजहांपुर के जयंत, रीवा की अंशिका ने किया टॉप

सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से बुलाया गया अतिरिक्त बल

रीवा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी जिसमें करीब 3000 का बाल बाहर से बुलाया गया है इसमें 15 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल व दिशा बल की स्पेशल आर्म्स फोर्स शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 1370 होमगार्ड के जवान, एक हजार जवान बलिया, महराजगंज, मऊ व 370 जवान शहडोल, सिंगरौली, उमरिया, जीआरपी इंदौर से रीवा बुलाया गया है.

जिला पुलिस बल के 620 जवान रीवा जिले में तैनात किया गया हैं इसके अतिरिक्त रीवा व मऊगंज जिले का पूरा बल भी चुनाव में लगेगा. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम सुनिश्चित कर लिए हैं. यूपी को जोडऩे वाले सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं. यहां सशस्त्र बल तैनात किया गया है. किसी को भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं यूपी पुलिस ने भी अपने यहां चेक पोस्ट लगाया है, ताकि एमपी से आने वाले वाहनों की जांच हो सके.

ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, थाने में रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार

500 से अधिक वाहन पुलिस ने किया अधिग्रहित

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव में बल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने 500 से अधिक वाहनों को अधिग्रहित किया है. करीब 80 बसें, 30 ट्रक, 350 चार पहिया वाहन, 20 पिकअप वाहनों का अधिग्रहण पुलिस द्वारा किया गया है. बाहर से आने वाली सभी कंपनियों को निर्धारित स्थल पर पहुंचाने और मतदान केन्द्रों की पेट्रोलिंग के लिए पुलिस ने वाहनों का अधिग्रहण किया है.

ALSO READ: मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!