MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक 35 जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है - MP Weather Update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर एक बार फिर से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है, इस बार 35 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है और तीन दिनों तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर दिखा रही है. दिन की चुभन भरी गर्मी के कारण लोगों ने घर से निकलना भी बंद कर दिया है. दोपहर के समय सड़के खाली दिखाई देती हैं. ज्यादातर लोग सुबह और शाम को ही बाहर निकालना पसंद कर रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एमपी के 35 जिलों में राहत भरी खबर जारी की है. बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से गर्मी से राहत और तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
ALSO READ: मंडला की अनुष्का, शाहजहांपुर के जयंत, रीवा की अंशिका ने किया टॉप
एमपी के 35 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 35 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, जबलपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, खरगोन, धार, आगरमालवा, देवास, हरदा, खंडवा, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडल, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, रायसेन, अशोकनगर, गुना, विदिशा, पांढुुर्णा, श्योपुरकलां, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में 25, 26 और 27 तारीख को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, थाने में रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार