Top 5 Selling Cars April 2024: अप्रैल में इन 5 कारों की बिक्री हुई सबसे ज्यादा, जानिए इस लिस्ट में कौन कौन सी गाड़ियां हैं शामिल
भारत मे हर महीने लाखों कारों की बिक्री आसानी से हो जाती है, तो आइये आज उन 5 गाड़ियों के बारे में जानतें हैं जिनकी बिक्री भारत मे अप्रैल 2024 के महीने में सबसे ज्यादा हुई हैं.
Top 5 Selling Cars April 2024:भारत मे हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री आसानी से होती है जिसमे मारुति देश की सबसे ज्यादा कार बनाने और बेचने बाली कंपनी है. भारत में इस कंपनी का हमेशा से सबसे ज्यादा दबदबा रहा है. देश मे जितनी 4 पहिया गाड़ियां सारी कंपनियां मिलकर बेचतीं हैं,
उसकी लगभग आधी सेल्स मारुति की अकेले की है. मारुति की हर महीने लगभग 1,40,000 से लेकर 1,50,000 तक गाड़ियों की सेल्स आराम से हो जाती है. लेकिन इस महीने मारूति की सेल्स पर बुरा असर पड़ा है जिस कंपनी का मार्केट शेयर 50% या उससे भी ज्यादा हुआ करता था,
उसी कंपनी का मार्केट शेयर अब जाकर 40.9% का रह गया है.आईये इस लिस्ट की उन पांच गाड़ियों के बारे में बात करते हैं जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई है.
आइए अप्रैल 2024 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार (Top 5 Selling Cars) के बारे में जानतें हैं.
ALSO READ: Google Pixel 8a भारत में लॉन्च, फोन में AI फीचर्स के साथ मिलेगी Tensor G3 चिप, जानिए कीमत जानिए कीमत
1. टाटा पंच ( Tata Punch)
टाटा पंच कंपनी का छोटा पैकेट और बड़ा धमाका है. यह एक माइक्रो एसयूवी है जिसमें अच्छी खासी कंफर्ट के साथ-साथ अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. और जब से यह गाड़ी सीएनजी में आई है तब से इसने मारुति की नंबर एक की पोजीशन को छीन लिया है. सेल्स की बात करें तो अप्रैल 2024 में 19,158 यूनिट
की बिक्री हुई है.
2. वेगनआर ( Maruti Suzuki Wagon-R)
टॉप 5 की लिस्ट में हमेशा से नंबर एक पर रहने वाली है गाड़ी अब नंबर दो की पोजीशन पर है क्योंकि इसकी जगह टाटा की पंच ने ले लिया. अप्रैल 2024 में इस गाड़ी की 17,850 यूनिट की सेल्स हुई है.
3. ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
कंपनी ने जब से इस गाड़ी को सीएनजी में लॉन्च किया है, तब से इस गाड़ी के सेल्स पर अच्छा खासा असर देखने को मिला है. अप्रैल 2024 में इस गाड़ी की 17,113 यूनिट की बिक्री हुई है.
4. डिजायर ( Maruti Suzuki Dzire)
यह एकलौती सेडान कार है जिसे लोग आज भी पसंद करतें हैं. इसलिए इसकी बिक्री हर महीने अच्छी खासी देखने को मिलती है. अब जल्द इस डिजायर का नया जेनरेशन भी आने बाला है, जिसके बाद इसकी सेल्स और भी ज्यादा बढ़ने बाली है. अप्रैल 2024 में इस कार की 15,825 यूनिट की सेल्स हुई है.
5. क्रेटा ( Hyundai Creta )
इस लिस्ट के नंबर 5 पर है हुंडई क्रेटा, जिसकी बिक्री अप्रैल 2024 में 15,447 यूनिट हुई है.
One Comment