Google Pixel 8a भारत में लॉन्च, फोन में AI फीचर्स के साथ मिलेगी Tensor G3 चिप, जानिए कीमत जानिए कीमत
Google Pixel 8a भारत में Tensor G3 के साथ लॉन्च, फोन की पहली सेल में मिल रहा ₹4000 का डिस्काउंट
Google Pixel 8a भारत में लॉन्च हो गया है यह फोन पुराने स्मार्टफोन के मुकाबले अपने साथ कई सारे फीचर्स लेकर आने वाला है. जमाना अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने इस नए Google Pixel 8a में AI फीचर्स को इंट्रोड्यूस किया है, इस फोन में आपको 120HZ का डिस्प्ले एवं गूगल की पावरफुल Tensor G3 चिप देखने को मिलती है. अगर आप कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है.
Google Pixel 8a Specifications
Google Pixel 8a अपने साथ 120HZ का डिस्प्ले 1400 Nits HDR और 2000 Nits वाला 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है. इस फोन को मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्सन दी गई है. इसके अलावा इस फोन में आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं.
Google Pixel 8a Camera
Google Pixel 8a Camera की बात की जाए तो इसमें 64MP का में कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है जो 120 डिग्री तक का व्यू कैप्चर करता है. इस फोन में आपको 4492 mAH का बैट्री पैक देखने को मिलता है जिसके साथ फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है धूल धूप और पानी से सुरक्षा के लिए इसमें IP67 रेटिंग में मिलती है.
Google launches Pixel 8a in India and globally with flagship AI features#google #pixel #googlepixel #pixel8a #new #newlaunch #tech #technology #newtech #ai #features #GooglePixel8a pic.twitter.com/qRlgzB4uCm
— MobilesDetail (@mobilesdetail) May 8, 2024
Google Pixel 8a Price
अगर आप गूगल का या स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपए रखी गई है तो वहीं 256GB वाला वेरिएंट आपको 59,999 में देखने को मिलेगा. इस फोन की प्रीऑर्डर बुकिंग भी शुरू हो गई है 14 मई को इसकी पहली सेल शुरू होगी जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं गूगल इस फोन की पहली सेल पर ₹4000 तक का बैंक ऑफर दे रहा है.
One Comment