Traffice Challan: अब पेट्रोल पंप पर ही कट जाएगा आपका 10,000 का चलान, इसलिए तुरंत बनवा ले अपनी गाड़ी का यह सर्टिफिकेट
जो लोग अपनी गाड़ी का पॉल्युशन टेस्ट नही करवाते या फिर अपने वाहन के PUC को रिन्यू नही करवाते तो उनका पेट्रोल पंप पर ही कट सकता है 10,000 का चालान.
Traffice Challan: देश मे बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में रखने और उन गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए जो काफी ज्यादा प्रदूषण फैलाती है, इसके लिए सरकार ने पॉल्युशन टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है. लेकिन अब उन लोगों की खैर नहीं जो लोग अपने वाहन का PUC टेस्ट नही करवाते.
अगर आप किसी सफर के लिए निकलें है तो आपको सभी तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है. अगर आपने सफर दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो आपका चालान कट सकता है. लेकिन कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें इन चालान और ट्रैफिक नियमों से फर्क नहीं पड़ता.
कुछ लोग अक्सर सफर के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हैं लेकिन अब धीरे-धीरे भारत में ट्रैफिक नियमों को काफी ज्यादा सख्त किया जा रहा है. अब उन लोगों की खैर नही जो ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करतें हैं. अब ऐसे लोगों से निपटने के लिए सरकार ऐसा सिस्टम बना रही है.
अब गाड़ियों का चालान (Challan) पेट्रोल पंप पर ही कट जाएगा. अगर आपने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है तो जल्द बनवा लें नही तो आपका भी 10 हजार का चालान पेट्रोल पंप पर ही कट सकता है. इस सिस्टम की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली में देखने को मिल सकती है और धीरे धीरे इसे सभी राज्यों में भी लागू किया जा सकता है.
दिल्ली के पेट्रोल पंप में लगाये जायेंगे कैमरे
अगर आपने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं बनवाया है या फिर उसको रिन्यू नहीं करवाया है तो आपका पेट्रोल पंप पर ही ₹10000 का चालान (Challan) कट सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार काफी सख्त है. सरकार दिल्ली में फैले 500 पेट्रोल पंप में लगे कैमरे का इस्तेमाल करेगी.
जब भी कोई गाड़ी पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आएगी तो इनमें लगे कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट को स्कैन कर लेंगे और जिस भी वाहन का पॉल्युशन सर्टिफिकेट नही होगा तो उनका चालान किया जाएगा. लेकिन चालान (Challan) करने के पहले एक दिन का समय दिया जाएगा.
पेट्रोल पंप पर लगाई जाएंगी स्क्रीन
दिल्ली में अब वे लोग Traffice Challan से नही बच सकते जो पॉल्युशन सर्टिफिकेट के बिना दिल्ली में गाड़ी चला रहें है.पेट्रोल पंप में लगे कैमरे का इस्तेमाल करके गाड़ियों के प्लेट को स्कैन किया जाएगा साथ ही पेट्रोल पंप पर एक स्क्रीन भी लगाई जाएगी जो वाहन के पॉल्युशन की डिटेल्स और रिन्यू डेट को दिखाएगी.
3 Comments