अब मध्यप्रदेश के किसान होंगे मालामाल, सीएम मोहन यादव ने कर दिया बड़ा एलान
MP News Hindi: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. एमपी के किसानों के खाते में 9 अरब से ज्यादा की राशि डालेगी मध्यप्रदेश सरकार..

एमपी न्यूज़ (Mp News)– मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है उसके तहत मोहन यादव रिकॉर्ड में प्रदेश के किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है सरकार द्वारा इस ऐलान में खास तौर पर तुअर उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है.
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों से न्यूनतम मूल्य 7550 रुपये में तुअर उपार्जन करेगी. इस बात की पूरी जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर दी है.
ALSO READ: विंध्य वासियों का इंतजार खत्म, रीवा गोविंदगढ़ और बघवार के बीच जल्द चलेगी ट्रेन
मध्यप्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को सौगात
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹7550 पर किया जाएगा तुअर का उपार्जन। @DrMohanYadav51 @minmpkrishi #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Q86Cwgvxai
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 21, 2025
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मोहन के गाय की तस्करी, ग्रामीणों ने घेरा वीडियो हुआ वायरल
One Comment