Madhya Pradesh

विंध्य वासियों का इंतजार खत्म, रीवा गोविंदगढ़ और बघवार के बीच जल्द चलेगी ट्रेन

Rewa-Sidhi Train update: रीवा सिलपरा गोविंदगढ़ और बघवार में रेलवे स्टेशन का निर्माण अब आखिरी चरण में है. जल्द ही लोगों को ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी.

WhatsApp Group Join Now

Rewa-Sidhi Train: विंध्य वासियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कई सालों से ललितपुर सिंगरौली ट्रेन की चली आ रही मांग अब युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसमे रेलवे ट्रैक के अलावा कई आवश्यक निर्माण पूरे कर लिए गए हैं और अब ट्रेन के संचालन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है.

साथ ही रेलवे ट्रैक की कमिश्नर ऑफ सेफ्टी रिपोर्ट (CRS) भी OK आ चुकी है. जिसके बाद अब उम्मीद काफी बढ़ गई है की जल्द ही लोगों को इस रूट में ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. जिससे विंध्य के लोगों का सफर आसान होने के साथ-साथ सस्ता हो सकेगा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मोहन के गाय की तस्करी, ग्रामीणों ने घेरा वीडियो हुआ वायरल

छुहिया घाटी टनल बनकर तैयार

रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के तहत लगातार रेलवे द्वारा पटरी को बिछाने का काम चल रहा है. साथ ही ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग में कई फ्लाई ओवर ब्रिज और अंदर ग्राउंड ब्रिज का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. इसके अलावा रीवा गोविंदगढ़ में स्थित 3300 मीटर लंबी और 107 करोड़ की लागत से बनने वाले छुहिया घाटी टनल का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भतीजा बनाकर आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन से लूट की वारदात

सीधी रेलवे स्टेशन तैयार?- Rewa-Sidhi Train

बघवार और गोविंदगढ़ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है साथ ही सिलपरा, गोविंदगढ़ स्टेशन की जानकारी भी एचआरएमएस में दिखाई देने लगी है जबकि अभी बघवार रेलवे स्टेशन इसमें शामिल नही हो पाया है. गोविंदगढ़ के साथ साथ सीधी और बघवार के रेलवे स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय के साथ टिकट काउंटर और और का कक्ष तैयार किए गए हैं जिसका उद्घाटन भी जल्द ही किया जा सकता है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में गडरा कांड के बाद दोबारा से पुलिस पर हमला..? जानिए क्या है पूरे मामले का सच

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!