Mauganj News: मऊगंज जिले में भतीजा बनाकर आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन से लूट की वारदात
Mauganj News: मऊगंज जिले में भतीजा बन आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन से लूट की वारदात सामने आई है जिसके बाद हड़कंप मच गया

Mauganj News: मऊगंज जिले में भतीजा बन आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन से लूट की वारदात सामने आई है जिसके बाद हड़कंप मच गया और पीड़ित ने पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी बेलहा टोला गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मिश्रा जो आर्मी में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं और आज घर से इंडियन बैंक पैसा निकालने के लिए आए थे लेकिन बैंक का सर्वर डाउन होने की वजह से वह पुराने इलाहाबाद बैंक के पास स्थित किसी कियोस्क से ₹10000 निकालकर पैदल ही चाक मोड की तरफ आ रहे थे.
ALSO READ: एमपी के मौसम में जल्द होगा बदलाव, जानिए IMD के संकेत
पीड़ित लक्ष्मी नारायण मिश्र ने बताया कि जैसे ही मैं मस्जिद के समीप पहुंचता हूं तभी कुछ लोग कार लेकर आते हैं और कार को मेरे आगे खड़ा करके चाचा प्रणाम करते हुए मुझे कार में बैठा लेते हैं और कहते हैं कि मैं भी घर की तरफ ही जा रहा हूं, पीड़ित लक्ष्मी नारायण मिश्र ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया और कार में बैठ गया, कुछ दूर आने पर मुझे ऐसा लगा कि बगल में बैठा व्यक्ति मेरी जेब में हाथ डालने की कोशिश कर रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पहुंचकर नए कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी ने ग्रहण किया पदभार
लक्ष्मी नारायण मिश्र ने कहा कि जैसे ही मैंने अपनी जेब चेक की तो देखा कि ₹10000 गायब है जिसके बाद मैंने चाक मोड़ के समीप कार सवार को कार रोकने के लिए कहा और फिर नीचे उतरकर बगल में बैठे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तभी कार चालक ने बड़ी तेजी के साथ कार को लेकर भाग निकला. इस तरह से भतीजा बनकर आए लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल मऊगंज पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है.
One Comment