Mauganj News: मऊगंज जिले के इन गांवों में हुई भारी ओलावृष्टि, किसानो की फसल चौपट वीडियो वायरल
Mauganj Weather: मऊगंज जिले में तेज बारिश के साथ हुई भरी बर्फ बारी किसानों के फसलों का हुआ काफी नुकसान

Mauganj News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है जिसको ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी भी जारी कर की गई थी, इसके बाद आज मऊगंज जिले के दो दर्जन से अधिक गांव में हल्की बारिश के साथ-साथ भारी ओलावृष्टि देखने को मिली है, जिसके कारण किसानों की फसल चौपट हो गई.
बता दें कि जिले में सुबह से ही ठंडी और तेज हवाएं चल रही थी और अभी भी मऊगंज जिले के कई ऐसे गांव हैं जहां किसान खेत में खड़ी फसल की कटाई और गहाई कर रहे हैं ऐसे में बारिश होने की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से चना और मसूर किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
ALSO READ: MP Board 10th and 12th के रिजल्ट मई में होंगे जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट
मऊगंज जिले के दो दर्जन गांवों में भारी ओलावृष्टि
बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से मऊगंज जिले के दो दर्जन से अधिक गांव चपेट में आए हैं जिसमें से पतुलखी, माजन मानिकराम, डीही, बराव, कोलहा, खैरा, भोड़हा, बग़ैहा, बिरहा, खटखरी, हटवा, कौआधान, शाहपुर, गौरी, बेलौही, चरैया, तेंदुआ, ढाबा, अर्जुनपुर, बिझौली, भलुहा, धर्मपुरा, देवरा, चौहाना, पटेहरा, बिछरहटा सहित कई गांव शामिल है.