MP News: बजट सत्र समाप्त होने के बाद फिर कर्ज लेने जा रही मध्य प्रदेश सरकार, कमलनाथ ने कसा तंज
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार लगातार कर्ज पर कर्ज ले रही है जिसको लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा तंज कसा है

MP News: मध्य प्रदेश में सरकार लगातार एक के बाद एक कर्ज ले रही है और हालात यह है कि अब धीरे-धीरे सरकार कर्ज के बोझ तले दबती जा रही है जिसको लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमलावर है, बता दें कि बजट सत्र समाप्त होने के दूसरे दिन सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है.
मोहन सरकार ने 44100 करोड रुपए का कर्ज लिया है इतना ही नहीं बल्कि खुले बाजार में कर्ज लेने के लिए वित्तीय संस्थानों से ऑफर भी मांगे जा चुके हैं जिसके तहत सरकार दो किस्तों में 7 साल एवं 10 साल के लिए कर्ज ले रही है, खास ये है कि मार्च में चौथी बार कर्ज लिया जा रहा है, सरकार ने 12 मार्च को 2025-26 के लिए बजट पेश किया था, साथ ही चार हजार करोड़ का कर्ज भी लिया.
ALSO READ: Mauganj Breaking: मऊगंज जिले में एक सप्ताह बाद तीसरी हत्या, शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस
बजट से ज्यादा कर्ज का बोझ
मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जा चुका है लेकिन एक आंकड़े के मुताबिक 2026 तक राज्य सरकार का कर्ज बजट से भी अधिक लगभग 4.99 लाख करोड रुपए तक पहुंच जाएगा.
कमलनाथ ने कसा तंज
मध्य प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था और सरकार के द्वारा लगातार कर्ज लेने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा तंज करते हुए कहा है कि दी आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया, इसके अलावा कमलनाथ ने सरकार पर भ्रष्टाचार के बिहार रूप लगाए हैं.
ALSO READ: अब मध्यप्रदेश के किसान होंगे मालामाल, सीएम मोहन यादव ने कर दिया बड़ा एलान
मार्च में लिए गए तीन कर्ज
- 19 मार्च 6000 करोड़
- 12 मार्च 4000 करोड़
- 5 मार्च 4000 करोड़
ALSO READ: विंध्य वासियों का इंतजार खत्म, रीवा गोविंदगढ़ और बघवार के बीच जल्द चलेगी ट्रेन
One Comment