REWA NEWS: रीवा चावल घोटाला मामले में प्रमुख सचिव को सौंपी गई जांच रिपोर्ट, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
रीवा जिले के बहुचर्चित चावल घोटाला मामले में आया बड़ा मोड दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही प्रमुख सचिव को सौंपी गई जांच रिपोर्ट
REWA NEWS: रीवा जिले में बहुचर्चित चावल घोटाला मामले में अब नया मोड़ आ गया है चावल घोटाले की जांच रिपोर्ट अब प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सौंप दी गई है, इस रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों रीवा जिले में चावल घोटाले की बात सामने आई थी जिसमें जांच टीम गठित की गई और भोपाल की जांच टीम ने भी इस चावल घोटाले की पुष्टि की है, भोपाल की टीम के द्वारा जांच में पाया गया कि चार राइस मिलरों ने ऑफलाइन चावल जमा करवाया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में अब भगवान भी नहीं है सुरक्षित, मंदिर से गायब हुई शिवलिंग
उन्होंने बगैर डिपॉजिटर के ही वेयरहाउस गोदामों में चावल जमा किया, इधर, एफसीआई सतना मंडल के हिस्से का चावल नान में जमा करने वाले चार मिलरों के 37 करोड़ कीमत का 93 हजार क्विंटल चावल की जब्ती की कार्रवाई हो गई, पर जब्ती कार्रवाई का प्रतिवेदन अब तक कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ है.
गड़बड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई पी एन यादव, एमडी नान
टीम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव कार्यालय में प्रस्तुत कर दी है, कार्रवाई को लेकर अभी चिठ्ठी पत्र जारी होंगे, गड़बड़ करने वाले कोई भी लोग किसी भी स्थिति में नहीं बच पाएंगे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज शिखा कांड मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच, एसपी का बयान आया सामने
One Comment